5G Launching से पहले Airtel के शेयर में आई जबरदस्त तेजी, जानें क्या है वजह

in #airtel2 years ago

f8eb354835d303faf762245be32e66601664614418539322_2.jpg
Telecom Stocks Price in India : देशभर में 5G सर्विस लॉन्च हो गई है. हालांकि यह सर्विस अभी शुरुआती दौर में है, 5G सर्विस देश के कुछ शहरों तक सीमित है. 5G सर्विस को लेकर टेलीकॉम कंपनियों में भारी उत्साह देखने को मिला है. वही 5G सर्विस लॉन्चिंग से पहले इस टेलीकॉम कंपनी के शेयर के दाम में काफी तेजी देखने को मिली है. इससे निवेशकों को जबरदस्त मुनाफा हुआ है.

एयरटेल के शेयर में आई तेजी

देश में 1 अक्टूबर 2022 को 5G सर्विस लॉन्च की गई है. इससे पहले 30 सितंबर 2022 को ही टेलीकॉम कंपनी Airtel के शेयर में शानदारी तेजी देखने को मिली थी. एयरटेल कंपनी के शेयर (Airtel Share Price) ने 52 वीक हाई के साथ ही अपना ऑल टाइम हाई प्राइज भी छू लिया और शेयर 800 रुपये के पार पहुंच गया है.

अब इतना हुआ दाम

30 सितंबर 2022 को Airtel के शेयर का लो प्राइज एनएसई पर 761.45 रुपये रहा है और इसका हाई प्राइज 809 रुपये रहा है. ऐसे में 1 दिन में ही शेयर में 47 रुपये से भी ज्यादा की तेजी देखने को मिली है. 809 रुपये ही Airtel का 52 वीक और ऑल टाइम हाई भी है. वहीं इस शेयर का क्लोजिंग प्राइज 799.60 रुपये रहा है.
मार्च 2024 तक 5-जी सेवा

वहीं देश की प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों में से एक Airtel ने 5G सेवाओं से जुड़े अपने भविष्य के प्लान के बारे में भी बताया है. भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल (Sunil Bharti Mittal, Chairman of Bharti Airtel) का कहना है कि भारती एयरटेल ने 4 महानगरों समेत 8 शहरों में 5-जी दूरसंचार सेवाएं शुरू कर दी हैं. उन्होंने कहा कि कंपनी की मार्च 2024 तक पूरे देश में ये सेवाएं उपलब्ध कराने की योजना है.