एयर इंडिया एक्सप्रेस की विमान के केबिन से आई जलने की गंध, मस्कट में कराई गई सेफ लैंडिंग

in #airindia2 years ago

IMG_20220718_010657.png

एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान के केबिन से जलने की गंध आने का एक मामला सामने आया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद विमान को मस्कट में सुरक्षित लैंड कराया गया. विमान कालीकट से दबुई जा रही थी. घटना शनिवार की है. इस पूरे मामले में नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) का भी बयान आया है. DGCA के एक वरिष्ठ अधिकारी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि एयर इंडिया एक्सप्रेस B737-800 विमान VT-AXX ऑपरेटिंग उड़ान IX-355 (कालीकट-दुबई) को केबिन से जलने की गंध आने के बाद मस्कट की ओर मोड़ दिया गया. इस शिकायत के मिलने बाद विमान को तुरंत ही मस्कट एयरपोर्ट पर सेफ लैंड करा लिया गया है. साथ ही विमान की लैंडिंग के बाद ऑन ग्राउंड इंजीनियर ने विमान की जांच की. इस दौरान उन्हें न तो इंजन में और न ही आक्सिलेरी पॉवर यूनिट (एपीयू) में कोई धुआं या किसी चीज के जलने के सबूत मिले.
बता दें कि बीते कुछ महीनों में एयरलाइन्स के साथ तकनीकी खामी की यह कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले रविवार को ही इंडिगो की शारजाह-हैदराबाद फ्लाइट में तकनीकी खामी आने के बाद पाकिस्तान के कराची में लैंड कराना पड़ा.
विमान के पायलट को जब तकनीकी गड़बड़ी के बारे में पता चला तो उसने एहतियातन पाकिस्तान के कराची की ओर फ्लाइट को डायवर्ट कर दिया. जिसके बाद उसे कराची एयरपोर्ट पर उतारा गया, वहां पर विमान की जांच की जा रही है. विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं. इंडिगो एयरलाइन कराची में एक और विमान भेजने की योजना बना रही है, ताकि उसमें सवार यात्रियों को लाया जा सके.
एयरलाइन की ओर से जारी बयान के मुताबिक, 'शारजाह से हैदराबाद जाने वाली इंडिगो की उड़ान 6E-1406 को कराची की ओर डायवर्ट कर दिया गया. पायलट को एक तकनीकी खराबी दिखी थी. आवश्यक प्रक्रियाओं का पालन किया गया और एहतियात के तौर पर विमान को कराची की ओर डायवर्ट कर दिया गया. यात्रियों को हैदराबाद लाने के लिए कराची के लिए एक अतिरिक्त विमान भेजा जा रहा है.'

वहीं, इसे पहले स्पाइस जेट में आ रही तकनीकी खामियों को लेकर कंपनी के प्रमुख को सफाई तक देनी पड़ गई थी. स्पाइसजेट विमान से जुड़ी लगातार कई घटनाएं सामने आने के बाद उड्डयन नियमक ने एयरलाइन से स्पष्टीकरण मांगा है. DGCA ने पिछले 18 दिनों में तकनीकी खराबी की आठ घटनाओं के बाद स्पाइसजेट को कारण बताओ नोटिस जारी किया था. सरकार की तरफ से मिले नोटिस के बाद इस पूरे मामले पर स्पाइस जेट के प्रमुख अजय सिंह की प्रतिक्रिया आई थी. उन्होंने कहा था कि यकीनन इस तरह की घटनाएं चिंता बढ़ाने वाली हैं. खराब रखरखाव के कारण सुरक्षा में गिरावट आई है. अभी एक महीने पहले नियामक ने सुरक्षा के लिए उनकी एयरलाइन के प्रत्येक विमान की समीक्षा की थी. हमें रेगुलेट करना डीजीसीए काम है. यह हमें दिखाना है कि हम शत-प्रतिशत सुरक्षित हैं. मैं उनकी चिंता का स्वागत करता हूं.

Sort:  

Vote for my all post 😃

10% power se hi like kr du. jaise tumne ki hai formality😂

Kardo Bhai....sabko vote dena h....to thodi power se hi karna padega...wrna 20 logo me hi power 0 ho jayegi ...jese pehle ho gayi thi...or recovery me bohot time lagta h ...kyu ki vote bhi chalu rakhne padte h...wrna vote nhi aate...or is par vote aana bohot important h...to aap jitni power se adhik se adhik logo ko vote de sake de...dhanyawad🙏

15 din ho gaye..50% se jyada power nhi kar paa rahi hu...chaho to check kr sakte ho....mere to worth bhi itne nhi h ki kam vote se kaam chala saku 🤣

Or haa....mene logo se vote dene ki apeal ki h...power to unke upar h ki kitne power se vote krna h...mujse jitna ho saka mene utne power se adhik se adhik logo ko vote Kiya h...isse jyada me kuchh nhi kr sakti🙏