साबरमती तट पर 'खादी उत्सव' में पहुंचे पीएम मोदी, महिला कारीगरों संग चलाया चरखा

in #ahemdabad2 years ago

PM Narendra Modi Khadi Utsav: साबरमती तट पर आयोजित किये जा रहे खादी उत्सव में गुजरात के विभिन्न जिलों की 7,500 महिला खादी कारीगरों ने एक ही समय पर चरखा चलाया.
अहमदाबाद. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अहमदाबाद के साबरमती तट पर ‘खादी उत्सव’ को संबोधित कर अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे की शुरुआत की. खादी उत्सव भारत के स्वतंत्रता संग्राम में खादी के महत्व को दर्शाने के लिए केंद्र के ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत आयोजित किया जा रहा एक अनूठा आयोजन है.

शनिवार शाम साबरमती तट पर आयोजित किये जा रहे इस उत्सव में गुजरात के विभिन्न जिलों की 7,500 महिला खादी कारीगरों ने एक ही समय पर चरखा चलाया. इस कार्यक्रम में 1920 के बाद से इस्तेमाल किए गए 22 चरखों को प्रदर्शित करके ‘चरखों’ की विकास यात्रा पर एक प्रदर्शनी भी लगाई गई थी.प्रदर्शनी में स्वतंत्रता संग्राम के दौरान इस्तेमाल किए गए ‘यरवदा चरखा’ के साथ विभिन्न चरखे प्रदर्शित किए गए, जो आज की प्रौद्योगिकी और नवाचार पर आधारित हैं. इस दौरान पांडुरु खादी के उत्पादन का ‘लाइव’ प्रदर्शन भी किया गया.
Narendra-Modi-4.jpg