फसल चक्र की लोकभारती ने की चर्चा

in #agriculture2 years ago

रबी फसल की कटाई के बाद खरीफ की तैयारी चल रही होगी।
ग्रुप से जुड़े प्राकृतिक कृषक बंधु क्या फसलें लेने वाले हैं इसकी चर्चा रहेगी तो हमारे लिए अनुपयोगी विषयों को स्थान नहीं मिलेगा।
जिन बन्धुओं को ऐसी फसलें लगानी हैं जिनकी बुवाई में अभी समय है उनके लिए पलेवा के बाद गहरी जुताई कर खेत को खुली धूप में छोड़ने का उपयुक्त समय है।इससे अतिरिक्त खर पतवार का अंकुरण हो जाएगा और अगली फसल में निराई श्रम घटेगा।
इसके अतिरिक्त हम सभी जानते हैं कि दशपर्णी अर्क़ का निर्माण 45 दिन में पूर्ण होता है तो अगली फसल में कीट नियंत्रण हेतु दशपर्णी अभी से बनाना प्रारम्भ करें।