पैसों की कमी से इंजीनियरिंग जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी से वंचित न हों

in #agra2 years ago

आगरा।पैसों की कमी से मेधावी विद्यार्थी मेडिकल और इंजीनियरिंग जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी से वंचित न हों, इस उद्देश्य से निमित्त मात्र सोसायटी 29 मई को लक्ष्य 30 परीक्षा आयोजित करेगी। परीक्षा प्रदेश के 18 शहरों में होगी, जिसमें करीब 12 हजार विद्यार्थी शामिल होंगे। सोमवार को माधव कुंज स्थित संस्था कार्यालय पर परीक्षा का पोस्टर जारी कर यह जानकारी दी गई।

संस्था की मीडिया प्रभारी श्रुति त्रिपाठी ने बताया कि इस परीक्षा के माध्यम से संस्था प्रदेशभर से 30 मेधावियों को चुनेगी। चयनित विद्यार्थियों को मेडिकल और इंजीनियरिंग की निश्शुल्क तैयारी कराई जाएगी। आवश्यकतानुसार विद्यार्थियों के रहने और खाने का इंतजाम निश्शुल्क कराया जाएगा। परीक्षा आगरा के साथ फिरोजाबाद, अलीगढ़, एटा, मैनपुरी, प्रयागराज, झांसी, कानपुर, गाजियाबाद, मेरठ, बरेली, मुरादाबाद, इटावा, हाथरस, शिकोहाबाद, ग्रेटर नोएडा, कासगंज में होगी। आगरा में करीब छह हजार विद्यार्थी पांच केंद्रों पर परीक्षा केंद्रों। इसमें सीबीएसई, सीआइएससीई और यूपी बोर्ड के विद्यार्थी शामिल होंगे। प्रश्न-पत्र में 50 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे, जिनमें गणित-विज्ञान के 35 और 15 मेंटल एविलिटी के होंगे। प्रश्न-पत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों में होगा, परीक्षा परिणाम छह जून तक घोषित होगा। विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र और सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थियों को पुरस्कार दिए जाएंगे। विद्यार्थियों को स्पीड पोस्ट से प्रवेश-पत्र भेजे जा रहे हैं, वह संस्था कार्यालय से भी संपर्क कर सकते हैं। केपी गुप्ता, पार्षद मुकुल गर्ग, डा. अंबरीश अग्रवाल, स्माइली महाजन, सिंपल अग्रवाल, रेखा नागपाल, डा. भोज कुमार शर्मा आदि मौजूद रहे।