ताजमहल को लेकर रोजाना नई कंरोवर्सी सामने आ रही हैं

in #agra2 years ago

आगरा। ताजमहल के तहखाने के 22 कमरों को खोलने की याचिका को भले ही उच्च न्यायालय ने खारिज कर दिया है पर ताजमहल अभी विवादों से दूर नहीं हो पाया है। बीते कुछ दिनों से ताजमहल को लेकर रोजाना नई कंरोवर्सी सामने आ रही हैं। ताजमहल पर मालिकाना हक का दावा करने वाली जयपुर राजघराने की सदस्य सांसद दीया कुमारी को मुगलिया वंशज प्रिंस तूसी ने खुला चैलेंज करते हुए मुगलों को राजपूतों का दामाद कहते हुए बरमोले बयान देकर बदनाम न करने की बात कही है। तूसी ने सभी दावों को चीप पब्लिसिटी स्टंट बताया है।

पूरी जानकारी से पहलेह जानना जरूरी है की अखर प्रिंस तूसी कौन हैं ? आपको बता दें कि प्रिंस तूसी हैदराबाद के रहने वाले हैं। इनका पूरा नाम प्रिंस याकूब हबीबुद्दीन तूसी है। तूसी अपने आपको बहादुरशाह जफर की छठी पीढ़ी का बताते हैं और हैदराबाद कोर्ट में उनके डीएनए की जांच के बाद उन्हें मुगलिया वंशज मानने का दावा करते हैं। तूसी ताजमहल को अपनी संपत्ति बताते हैं और दिल्ली समेत कई मुगलिया मस्जिदों को अपनी संपत्ति बता कर दावा थोक चुके हैं। इनके परिवार में पत्नी और तीन बच्चे हैं । पहले शाहजहाँ के उर्स में वो हर साल ताजमहल आते थे। शुरुआत में उन्हें काफी तवज्जो मिलती थी पर विवादित बयानों के चलते अब इन्हें कमेटी और पुरातत्व विभाग दोनों ही खास तव्वजो नहीं देते हैं। बीते कुछ वर्षों से वो आगरा नहीं आये हैं।