सड़क पर तराहबी की नमाज़ पढ़ने वालों पर मुकदमा

in #agra2 years ago

Screenshot_20220423-141513_WhatsApp.jpg

आगरा पुलिस ने सड़क पर तराहबी की नमाज पढ़ने वाले लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। दरअसल एम एम गेट थाना क्षेत्र की इमली वाली मस्जिद में रमजान के महीने में काफी सालों से मस्जिद के बाहर सड़क पर तराहबी की नमाज अदा होती आ रही है। लेकिन इस बार हिंदू संगठन के लोगों द्वारा इस नमाज का विरोध किया गया। जिसके बाद प्रशासन ने दोनों ही पक्षों को समझा-बुझाकर शांत करा दिया। और एक पक्ष को नोटिस जारी कर सड़क पर नमाज ना पढ़ने की हिदायत दी गई। इसके बाद भी जब सड़क पर तराहबी की नमाज अदा की गई तो इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस मुकदमे में आयोजकों को नेम्ड किया गया है और 150 लोग अज्ञात हैं। एसएसपी सुधीर कुमार सिंह का कहना है कि मुकदमे की जांच चल रही है जांच के बाद आरोपियों पर कार्रवाई

Sort:  

मेरी पोस्ट भी लाइक कर दिया करे सात दिन पुरानी जितनी पोस्ट आप लाइक करेंगे उतने ही coins भी आपके बढ़ेंगे केवल एक आध पोस्ट लाइक करके कोई मतलब नहीं है मैं आपकी लगभग हर पोस्ट को लाइक करता हूं इस सिस्टम में प्रोसेस ही यही है बाकी दिन भर में आप डेढ़ सौ पोस्ट डालें और आप केवल एक ही तो लाइक करें तो इस सिस्टम में आपको कोई बहुत अधिक लाभ नहीं होने वाला है इसलिए खबर भले दस लगाएं लेकिन पोस्टों को लाइक जरूर करें जब आप लाइक करेंगे तो आपकी भी पोस्ट को लाइक मिलेगा उससे भी आपकी अरनिंग होगी नहीं तो आपकी सारी कवायद का कोई मतलब नहीं है
मोबाइल - 9452320000