अवैध अतिक्रमण पर सख्त रुख

in #agra2 years ago

आगरा। उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप आगरा विकास प्राधिकरण लगातार अवैध अतिक्रमण पर सख्त रुख अपनाते हुए दिखाई दे रहा है। विकास प्राधिकरण के अभियान में अवैध अतिक्रमण को नहाते हुए सरकारी भूमि को मुक्त कराया जा रहा है।। इसके साथ ही विकास प्राधिकरण की अनुमति के बगैर बन रही कॉलोनियों को भी बड़े पैमाने पर दमहाबली के माध्यम से ढ़हाया जा रहा है।

आगरा में अवैध कॉलोनियों पर आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा चलाया जा रहा अभियान जारी है। गुरुवार को प्राधिकरण की टीम ने एत्मादपुर मदरा में 20 हजार वर्ग गज में बनाई जा रही अवैध कॉलोनी को ध्वस्त किया गया। कॉलोनी में बने आफिस, सड़कें, कमरा और बाउंड्री को बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया गया। इस संबंध में सहायक अभियंता अनुराग चौधरी ने बताया कि शकील खान द्वारा अवैध निर्माणाधीन कॉलोनी में प्लॉट काट दिए गए थे। इस कॉलोनी का ले आउट भी स्वीकृत नहीं कराया गया था और प्लॉट बेचे जा रहे थे।