शिशुओं की मौत पर सुविधा शुल्क

in #agra2 years ago

आगरा। सोमवार को मुख्य चिकित्साधिकारी अरुण कुमार श्रीवास्तव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहाबाद पर पहुंचे।जहां उन्होंने विगत रविवार को हुई दो नवजात शिशुओं की मौत तथा सुविधा शुल्क के आरोप की पडताल की।प्रसव रजिस्टर में दर्ज पिछले दिनों हुई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रसव कराने के लिए आई महिलाओं के मोबाइल नंबरों से काल कर हकीकत जानी।प्रसव रजिस्टर मे प्रसूताओं के मोबाइल नंबर पर आशाओं के मोबाइल नंबर अंकित मिले।विगत रविवार को केंद्र पर आठ प्रसव हुऐ।सभी से मोबाइल नंबर पर जानकारी की गई।जानकारी करने के बाद उन्होंने स्वीकार किया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर सुविधा शुल्क बसूला जा रहा है।उन्होंने बताया कि स्टाफ नर्स को निलंबित करने की संस्तुति की गई हैं।तथा अधीक्षक को चेतावनी दी गई है।साथ ही अई की आशा के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। सोमवार सुबह मुख्य चिकित्साधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुंच कर प्रसव रजिस्टर का अवलोकन किया गया।उन्होंने स्टाफ नर्स फटकार लगाते हुए कहा कि आपकी बहुत शिकायत मिल रही हैं।विगत 14अप्रैल को भी एक वीडियो के माध्यम से शिकायत मिली थी।लेकिन आपके द्वारा आशा के माध्यम से शिकायत को समाप्त करा दिया गया।उन्होंने ईधौन की राजेन्द्री से मोबाइल पर वार्ता करने पर आशा का मोबाइल नंबर से वार्ता करने पर पता चला रह नंबर तो आशा का है।इस पर आशा से नाराजगी जाहिर की।मिथिलेश पत्नी लक्ष्मी निवासी सारंगपुर फतेहाबाद पहले प्रसव के लिए सुबह साढे चार बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया।सारंगपुर की आशा की सास और भतीजे का प्रसव कराने के लिए उर्मिला पत्नी गंभीर सिंह निवासी अजंता डेरी के पास फतेहाबाद बाहर बैठे थे।तभी सीएमओ ने उर्मिला से सुविधा शुल्क मांगने की बात पूछने पर बताया कि आशा ने 1500रुपये स्टाफ नर्स के लिए मांग रही हैं।इस पर उन्होंने कडी फटकार लगाई। जांच करने के बाद सीएमओ ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर सुविधा शुल्क बसूला जा रहा है।इसको लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक को चेतावनी दी गई है।स्टाफ नर्स को निलंबित करने की संस्तुति की गई हैं।साथ ही अई की आशा के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। वहीं सहायक मुख्य चिकित्साधिकारी संजय बर्मन के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फतेहाबाद पर पहुंच कर जांच करने में जुटी हुई थी।