डीएम ने की पर्यावरण,वृक्षारोपण,गंगा, वेटलैंड समितियों की समीक्षा बैठक

in #agra8 months ago

IMG-20240109-WA0619.jpg

  • संरक्षित वन क्षेत्र की पट्टीयों का होगा कायाकल्प
  • ग्रीन कवर हेतु 15 दिन में बनाएं कार्य योजना

  • ई-वेस्ट मैनेजमेंट के सही अनुपालन न होने पर जिलाधिकारी ने जताई नाराजगी

  • जनपद में वायु प्रदूषण के प्रभावी नियंत्रण हेतु किए जा रहे कार्यों को बताया नाकाफी

आगरा। जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति, वृक्षारोपण तथा जिला गंगा समिति तथा जिला वैटलैंड समिति की बैठक मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
बैठक में सर्व प्रथम पर्यावरण समिति से संबंधित प्रकरणों पर विचार किया गया, जिसमें वायु प्रदूषण के प्रभावी नियंत्रण की समीक्षा की गई। जिसमें बताया गया कि शीतकाल के माह दिसम्बर में जनपद आगरा 15 दिन एक्यूआई मॉडरेट तथा 16 दिन सेटिसफैक्ट्री की श्रेणी रहा है। ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान(जीआरएपी) का अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु विभिन्न विभागों यथा नगर निगम, एडीए, पीडब्ल्यूडी, गंगा जल प्रोजेक्ट,मेट्रो कॉरपोरेशन, एनएचएआई, जलनिगम,जल संस्थान, कार्यदाई संस्थाओं द्वारा अनुपालन किया गया है। बैठक में जिलाधिकारी ने नगर निगम को रोड डस्ट व ट्रैफिक कंजेशन के प्वाइंट चिन्हित कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए तथा एनएचएआई के अधिकारियों को शहर में एनएच-2 पर नियमित साफ-सफाई कराने हेतु कड़ी फटकार लगाते हुए कार्यवाही के निर्देश दिए तथा सभी अधिकारियों को भी अपने कार्यालय में साफ-सफाई रखने को निर्देशित किया। जिलाधिकारी महोदय ने शहर की सड़कों व मार्गों पर बेतरतीब मलवा,निर्माण सामग्री डालने वाले,सॉलिडवेस्ट वर्निंग करने, रोड डस्ट आदि गतिविधियों पर प्रभावी रोक लगाने तथा सख्ती बरतने के कड़े निर्देश नगर निगम को दिए। बैठक में नगर निगम तथा स्थानीय निकायों में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन तथा उसके प्रभावी निस्तारण हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने कुबेरपुर स्थित निर्माणाधीन सी एण्ड डी वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट की धीमी प्रगति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की, नगर निगम द्वारा बताया गया कि उक्त प्लांट 18 माह में पूर्ण कर लिया जायेगा, जिलाधिकारी महोदय ने कार्य में शीघ्रता लाने के निर्देश दिए। बैठक में बायोमेडिकल वेस्ट की समीक्षा की गई।
होटल संचालकों द्वारा किये जा रहे अंधाधुंध अण्डर ग्राउण्ड वाटर के दोहन की मॉनिटरिंग करने तथा उनमें रैनवाटर हार्वेस्टिंग की व्यवस्था सुनिश्चित कराने तथा 300 स्क्वायर मीटर तक के भवन व सरकारी कार्यालयों में रैनवाटर हार्वेस्टिंग सुनिश्चित कराने हेतु 15 दिन में समीक्षा रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। बैठक में नगर आयुक्त अंकित खण्डेलवाल, मुख्य विकास अधिकारी ए0 मनिकण्डन, डीएफओ आदर्श कुमार, सीएमओ अरूण श्रीवास्तव, एडीए सचिव गरिमा सिंह सहित समस्त संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।