रवि कुमार गर्ग बने आगरा जनपद के मनरेगा लोकपाल

in #agra2 months ago

first-lokpal-of-agra-585x329.webp

खेरागढ़-आगरा। जनपद में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना अंतर्गत समस्याओं का समय से निस्तारण करने के लिए उ०प्र० शासन ने चयन समिति की संस्तुति के उपरान्त लोकपाल की नियुक्ति कर दी है। मनरेगा योजना जिले के विकास में धरातल अभूतपूर्व भूमिका निभा रही है। जिले में मनरेगा योजना में फैले भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए लोकपाल की नियुक्ति की गई है। मनरेगा योजना का मुख्य उद्देश्य ग्राम के मजदूरों को शहर की ओर जाने से रोकना व हर मजदूर को काम दिलाना है। इससे मजदूरों का पलायन भी रुकता है और योजनाओं का लाभ पात्रों को मिलता है।

निर्धारित मानकों के आधार पर काम की निगरानी के लिए शासन ने आगरा जनपद में कस्बा खेरागढ़ के रवि कुमार गर्ग को लोकपाल के रूप में नियुक्त किया है। मुख्य विकास अधिकारी व मनरेगा उपयुक्त कार्यालय में पदभार ग्रहण कर विकास भवन पर भूतल में लोकपाल कार्यालय संचालित किया गया है।
लोकपाल रवि गर्ग ने बताया कि प्रत्येक ग्रामीण परिवार को एक वित्तीय वर्ष में 100 दिनों का निश्चित रोजगार मनरेगा योजना के तहत कराया जाएगा। कार्य में पारदर्शिता व जबावदेही तय की जाएगी। मजदूरों का भुगतान समय से हो इस पर विशेष जोर दिया जाएगा। मनरेगा संबंधी किसी भी समस्या व शिकायत के लिए लोकपाल कार्यालय विकास भवन संजय पैलेस के भूतल कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर अथवा डाक से प्रेषित कर कर सकते हैं। शिकायत की जांच पूरी पारदर्शिता के साथ निर्धारित अवधि में की जाएगी।