आगरा पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगों का गिरोह दबोचा

in #agra5 months ago

किरावली पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगों का गिरोह दबोचा, कई गैजेट व पासपोर्ट बरामद
आगरा
IMG-20240408-WA0588.jpg

किरावली। थाना किरावली पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराष्ट्रीय गिरोह के दस साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। मौके से कई गैजेट और पासपोर्ट बरामद किए गए हैं।

बताया जाता है कि थाना किरावली पुलिस को सूचना मिली थी कि साइबर अपराध करने वाले अलग-अलग राज्यों के संदिग्ध व्यक्ति दक्षिणी बाईपास महुअर कट पर अपने गैंग के स्थानीय अपराधियों से मिलने, चार बाइकों के साथ खड़े हुए हैं। सूचना पर थाना साइबर सेल टीम और थाना किरावली पुलिस टीम ने तत्काल कार्यवाही करते हुए, कड़ी मशक्कत के बाद, घेराबंदी करते हुए सात अभियुक्तों को पकड़ लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ में बताया कि, ड्रीम सिटी कॉलोनी में किराये के मकान पर, तीन महिला साथी भी हैं। पुलिस ने तत्काल मौके पर जाकर, तीन महिलाओं को भी पकड़ लिया। पुलिस टीम द्वारा ठगों से पूछताछ की गई तो बताया कि, हम लोगों से पैसा कमाने के उद्देश्य से ठगी करते थे।उन्होंने बताया कि, 50 रुपये का सिम 500 रुपये में लेते हैं। जिसे वह एक्टिवेट करके हमें देते हैं। जिसके बाद अपना-अपना मुनाफा लेते हैं। इसके अलावा लगेज में रखकर फ्लाइट से दुबई भेज देते हैं। साथ ही व्यक्तियों को पैसे का लालच देकर, प्रति अकाउंट दस हजार रुपये का मुनाफा कमाते हैं। ठगों ने बताया कि, उनकी पत्नियाँ भी उपरोक्त कार्य में सहयोग करती हैं।मौके से पुलिस टीम को ठगों के पास से 420 सिम कार्ड एक्टिवेटिड, 7 मोबाइल, 4 मोटरसाइकिल, 2 पासपोर्ट, 7 क्यूआर कोड, 8 बैंक पासबुक, 45 चैकबुक, 54 एटीएम कार्ड, 4 पॉश मशीन बरामद हुई हैं।

गिरफ्तार करने वाली टीम में, प्रभारी निरीक्षक पुष्पेन्द्र कुमार साइबर सेल, थाना प्रभारी ज्ञानेन्द्र सिंह थाना किरावली, नीरज कुमार, काजल, डोली थाना किरावली, विपिन चौधरी, विजयपाल साइबर सेल टीम आदि रहे।