6 जून से अनिश्चितकालीन धरने का ऐलान, प्रशासन की बढ़ेगी मुश्किलें

in #agra2 years ago

IMG-20220525-WA0047-800x445.jpg

आगरा तहसील तहसील एत्मादपुर क्षेत्र की समस्या को लेकर भारतीय किसान यूनियन भानु की पंचायत बुधवार को आवल खेड़ा ग्राम पंचायत पर आयोजित की गई। पंचायत में भारतीय किसान यूनियन भानु के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता ठाकुर बच्चू सिंह चौहान ने पंचायत को संबोधित करते हुए कहा कि बीते दिनों नयाबास स्थित विद्युत घर पर तैनात जेई उपेंद्र सिंह द्वारा कई गांवों के किसानों पर विद्युत चोरी के फर्जी मुकदमे दर्ज कराए हैं।
उनको तत्काल निरस्त किया जाए दूसरी तरफ आवल खेड़ा चौकी पर तैनात दरोगा को हटाया जाए।

क्षेत्र में आवारा घूम रहे गोवंश को तत्काल पकड़वा कर उन्हें गौशाला पहुंचाया जाए जिससे किसानों की फसल बर्बाद होने से बच सकें अनेकों बिंदुओं को लेकर पंचायत आयोजित की गई पंचायत में पदाधिकारियों ने अपने अपने विचार रखें पंचायत में ऐलान किया गया है कि 11 दिन के अंदर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो भारतीय किसान यूनियन भानु के पदाधिकारी अनिश्चितकालीन धरना करेंगे।

पंचायत में ऐलान करते हुए कहा कि 6 जून से पंचायत घर पर अनिश्चितकालीन धरना भूख हड़ताल की जाएगी पंचायत में पदाधिकारियों से भी अपील की है कि 6 तारीख को भारी से भारी संख्या में धरने में पहुंचे