दिव्यांगों ने यूपी सरकार पर लगाया पक्षपात का आरोप, बजट में दिव्यांगों के लिए कोई प्रावधान नहीं

in #agra2 years ago

Screenshot_20220528-141326__01.jpg

Agra. भारतीय दिव्यांग यूनियन के बैनर तले से सैकड़ों दिव्यांग जिला मुख्यालय पहुंचे जहां उन्होंने हाल ही में पारित हुए प्रदेश सरकार के बजट पर दिव्यांगों की अनदेखी का आरोप लगाया। उनका कहना था कि दिव्यांगों के लिये सरकार ने कोई भी सहानुभूति नही दिखाई है।

आपको बता दें कि हाल ही में योगी सरकार ने 2022 का बजट पेश किया है जिसमें सभी वर्गों को कुछ ना कुछ लाभ दिया गया है भारतीय दिव्यांग यूनियन के जिला अध्यक्ष बॉबी गोला ने बताया कि चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी द्वारा एक पोस्टर जारी किया गया था और चुनावी घोषणा पत्र में दिव्यांगों की पेंशन को 15 सो रुपए प्रतिमाह करने का वादा भी किया गया था पर 2022 के पेश बजट से दिव्यांग जनों में निराशा व्याप्त हुई है भाजपा सरकार अपने वादे पर खरी नहीं उतरी और दिव्यांग जनों के वोट पाने के लिए झूठे घोषणापत्र का सहारा लिया उनके द्वारा जब तक दिव्यांग जनों की पेंशन पंद्रह सौ रुपए प्रतिमाह नहीं हो जाती तब तक सरकार के खिलाफ धरना करने का ऐलान किया गया।

आपको बता दें कि वर्ष 2022 के हालिया पेश बजट में कई खास वर्गों को ध्यान में रखकर सरकार द्वारा बजट पारित किया गया जिसके बाद अनेक वर्गों में लाभार्थियों की संख्या में इजाफा हुआ है वही दिव्यांग जनों का स्पष्ट तौर पर आरोप है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा उनके साथ छल किया गया है । पंद्रह सौ रुपए प्रतिमाह की पेंशन देने का वादा कर, सरकार हजार रुपए को यथावत रख अपने कर्तव्यों की इतिश्री करती नजर आ रही है ।