बाइक सवार को लिफ्ट देना पड़ा भारी, शातिर ने जेब काटकर निकाले 66 हजार रुपये

in #agra2 years ago

images (1) (1).jpegजनपद आगरा के शमसाबाद थाना क्षेत्र में बाइक सवार युवक को एक राहगीर को लिफ्ट देना भारी पड़ गया। शातिर राहगीर ने बाइक सवार युवक की जेब में रखे 66500 रुपये पार कर दिए और रास्ते में मोटरसाइकिल से उतर कर भाग गया। पीड़ित बाइक सवार ने थाना शमसाबाद में तहरीर दे दी है और पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।

मामला गुरुवार सुबह करीब 11 बजे का है। देवेंद्र पुत्र केवल दास निवासी धिमिश्री अपनी मोटरसाइकिल से शमसाबाद आ रहा था तभी रास्ते में गोरांग कोल्ड स्टोर के पास एक राहगीर ने लिफ्ट मांग ली। भयंकर गर्मी में पसीने से लथपथ राहगीर को सड़क पर पैदल जाते देख बाइक सवार को तरस आ गया और शातिर को बाइक पर बिठा लिया। शातिर राहगीर ने बाइक सवार की जेब काट ली और जेब में रखे 66500 रुपये की नगदी पार कर दी। जेब काटते ही शातिर राहगीर ने घड़ी रामपाल पर बाइक सवार देवेंद्र को रुकवा लिया और बाइक से उतर गया। देवेंद्र अपनी मोटरसाइकिल को चालू करके निकला ही था जब तक पीछे से आ रही मोटरसाइकिल पर शातिर राहगीर बैठकर धिमिश्री की तरफ भाग गया। हालांकि देवेंद्र को कुछ ही दूरी पर जाकर जेब कटने की महसूस हुई तो देवेंद्र ने काफी दूर तक शातिर बाइक सवार का पीछा किया लेकिन जब तक शातिर राहगीर बाइक पर बैठकर भाग चुका था। पीड़ित बाइक सवार देवेंद्र ने थाना शमसाबाद में प्रार्थना पत्र दे दिया है। तहरीर के आधार पर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।