शराब के पैसे मांगने पर एसओजी के सिपाही ने तान दी पिस्टल दे रहे हैं संतरी का पहरा

in #agra2 years ago

आगरा। एसओजी के एक कॉन्स्टेबल ने एक बार पर जाकर शराब मांगी। बार उस समय बंद हो चुका था। बार खुलवाने के लिए उसने बार संचालक पर दबाव बनाया। शराब के पैसे मांगने पर बार संचालक के बेटे के पेट में कॉन्स्टेबल ने लातें मारीं और उसके ऊपर पिस्टल तान दी। एसएसपी ने उसे लाइन हाजिर करते हुए उसकी क्वार्टर गार्ड पर संत्री पहरे की ड्यूटी लगा दी है।

एसओजी में लोकेश नाम का कांस्टेबल तैनात है। वह ताजगंज में एक बार में गया। बार में जाकर उसने बंदी के दौरान भी शराब मांगी। बार संचालक ने कहा कि बार बंद हो चुका है। कॉन्स्टेबल ने कहा तुम जानते नहीं हो मैं एसओजी में तैनात हूं। इसके बाद बार संचालक ने उसे शराब पीने के लिए दे दी। जब बार संचालक के बेटे ने पैसे मांगे तो उसके पेट में कॉन्स्टेबल ने लातें मारना शुरू कर दीं और उस पर पिस्टल तान दी। मामले की शिकायत एसएसपी सुधीर कुमार सिंह तक पहुंची तो उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया है। एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि सिपाही की क्वार्टर गार्ड पर संत्री पहरे की ड्यूटी लगा दी गई है। polise-officer-posing-crossing-arms_9645-1275.jpg