आंगनवाड़ी के खिलाफ महिलाओं ने खोला मोर्चा ,पुष्टाहार वितरण न करने का आरोप

in #agra2 years ago

आंगनवाड़ी पर पुष्टाहार वितरण न करने का आरोप
IMG_20220512_130940.jpg
6 माह बाद पुष्टाहार का वितरण करने आती है आंगनबाड़ी शीला देवी के खिलाफ महिलाओं ने खोला मोर्चा

आगरा। प्रदेश की सरकार द्वारा गर्भवती महिलाओं और बच्चों को पुष्टाहार का वितरण हर माह कराया जाता है जिसमें रिफाइंड दलिया चने की दाल आदि सामान वितरण किया जाता है ।लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में तैनात सहायता समूह और आंगनवाड़ी सहायकों की दबंगई के चलते इनका लाभ पात्र गर्भवती महिलाओं और बच्चों को नहीं मिल पा रहा है। ऐसा ही एक मामला ब्लॉक फतेहाबाद क्षेत्र के गांव भोगपुरा में देखने को मिला यहां पर तैनात आगनबाडी शीला देवी द्वारा अपनी दबंगई के चलते पात्र गर्भवती महिलाओं और बच्चों को पुष्टाहार का वितरण नहीं किया जा रहा है। गांव की महिलाओं का आरोप है कि आंगनवाड़ी द्वारा 6 महीना बाद पुष्टाहार का वितरण करने आती थी हैं ।लेकिन कुछ महिलाओं को पुष्टाहार का वितरण किया जाता है और बचाकर अपने घर ले जाती है। इससे आक्रोशित महिलाओं द्वारा गांव भोगपुर में आंगनबाड़ी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया । महिलाओं का आरोप था कि आंगनवाड़ी कुछ महीनों पहले आधाराशन वितरण किया गया जब हम लोगों ने राशन वितरण ना करने की शिकायत की तो उन्होंने धमकी दी हम इसी प्रकार बाटेंगे जो करना है जो कर लो जिस से शिकायत करनी है कर लो हमारा कोई कुछ नहीं कर सकता एक और प्रदेश की सरकार गर्भवती महिलाओं और कुपोषित बच्चों के लिए पुष्टाहार का वितरण कराती है वहीं दूसरी ओर आगनबाडी द्वारा इस योजना को किस प्रकार पलीता लगाया जा रहा है इसका अंदाजा शायद अधिकारियों को नहीं है अगर इसकी जानकारी अधिकारियों को है तो वह जानबूझकर इन पर कोई कार्रवाई नहीं करना चाहते हैं इन की दबंगई के चलते पात्र लोगों को सरकार की योजना का लाभ नही।