स्वच्छता पखवाड़े के तहत किए जाएंगे विशेष सफाई कार्य व आयोजन।

in #agra2 years ago

IMG_20220917_19512639.jpgIMG_20220917_19510183.jpg

Agra। नगर निगम आगरा द्वारा शनिवार को आगरा किला से लेकर ताजमहल के पश्चिमी गेट तक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया रैली के माध्यम से शहर की जनता को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया विभिन्न कारदायी संस्थाओं के साथ इस रैली का शुभारंभ किया गया

IMG_20220917_19505876.jpg

आपको बता दें कि स्वच्छता अभियान के तहत नगर निगम द्वारा शहर को नंबर वन पर लाने की कवायद की जा रही है जिसके चलते विभिन्न स्वच्छता पखवाड़ा की शुरुआत की गई है 26 मई 2014 को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शपथ लेने के बाद 2 अक्टूबर 2014 से देश को स्वच्छता की ओर ले जाने के लिए एक मुहिम चलाई गई जिसके तहत देश के सभी आमजन ने इस मुहिम में अपनी सहभागिता निभाई स्वच्छता अभियान को 8 वर्ष पूर्व होने जा रहे स्मार्ट सिटी की दौड़ में दौड़ रहे आगरा शहर को नंबर एक के स्थान पर लाने के लिए निगम प्रशासन मशक्कत में लगा हुआ है सफाई व्यवस्थाओं को लेकर विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम किए हैं एचएमएस नमक कंपनी वा अन्य कारदायी संस्थाओं के साथ एक रैली का शुभारंभ शनिवार को आगरा किला के सामने से किया गया रैली का शुभारंभ उप नगर आयुक्त सुरेंद्र सिंह यादव ने किया आगरा को स्वच्छ बनाना है यह सब हम ने ठाना है ऐसे नारों के साथ इस रैली का शुभारंभ किया गया रैली के मुख्य उद्देश्य को लेकर अपर नगर आयुक्त ने विस्तृत रूप से जानकारी दी

IMG_20220917_19510183.jpg

ताज नगरी आगरा को साफ सुथरा बनाने के साथ-साथ स्मार्ट सिटी में तब्दील करने को लेकर नगर निगम आगरा ने एक नई पहल शुरू की है नगरीय क्षेत्रों में जगह जगह पर लगने वाले कूड़े के ढेरों को खत्म करने में नगर निगम प्रशासन लंबे समय से कार्यरत है अपनी ओर से की जाने वाले इन अथक प्रयासों क्रम में निगम प्रशासन ने एक प्राइवेट कंपनी को ठेके पर निगम में नियुक्त किया है ह्यूमन मैट्रिक्स सिक्योरिटीयर की ओर से नियुक्त आईसीटी एक्सपर्ट अंशुल चौधरी ब रोहित चौहान ने रेली को लेकर प्रकाश डाला

IMG_20220917_19512026.jpg

अपर नगर आयुक्त के मुताबिक यह पकवाड़ा अगले 1 सप्ताह तक धार्मिक एवं पर्यटक स्थलों पर चलने जा रहा है जिसके तहत एक विशेष सफाई अभियान शहर में चलाया जाएगा और लोगों को इसके प्रति जागरूक भी किया जाएगा