कहीं एक्सरा मशीन खराब तो कहीं चिकित्सकों की कमी से लगातार जूझ रहे मरीज।

in #agra2 years ago (edited)

IMG_20220917_19372912.jpgIMG_20220917_19372357.jpg

Agra। जिला अस्पताल आगरा की सभी सुविधाए अब ध्वस्त होती जा रही हैं कहीं डॉक्टरों की कमी तो कहीं मशीनों के खराब होने की वजह से मरीजों को बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है घंटों लाइन में खड़े होने के बाद भी मरीजों का नहीं हो पा रहा है इलाज पर्चा काउंटरों पर एक्सरे करवाने आए मरीजों की लंबी लंबी लाइनें लगी हुई हैं लेकीन जिला अस्पताल में एक्सरे मशीन ही खराब पड़ी हुई है जिसके कारण मरीजों को वापस अपने घर लौटना पड़ रहा है।

IMG_20220917_19373737.jpgIMG_20220917_19383101.jpg

जिला अस्पताल में नहीं मिल पा रहा है मरीजों को उचित समय पर इलाज।

अपको बताते चलें की अब जिला अस्पताल आए सभी मरीजों को बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है कही डॉक्टरों की कमी तो कहीं एक्सरा मशीन की खराबी को देखते हुए मरीजों को बहुत ही दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है एक्सरा कराने आए मरीजों को घंटो लाइन में लगने के बाद जब पता चला की एक्सरे मशीन खराब पड़ी हुई है तो मरीजों में बहुत ही गुस्सा नजर आया और वहीं एक ओर जिला अस्पताल के पर्चे बनवाने वाले काउंटरों पर एक्सरे कराने वाले मरीजों का हज्जुम उमड़ा हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ एक्सरा मशीन खराब पड़ी हुई हैं और वहीं एक ओर जिला अस्पताल में चिकित्सकों कमी लगातार बनी हुई है और दिन प्रति दिन भीड़ भी अपना पैर पसार रही हैं लेकिन इन सब चीजों में मरीजों को तो बहुत परेशानियों से जूझना पड़ रहा है आखिर कार कब आएगा जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार।