नामदेव शर्मा के खिलाफ तीन एफ आई आर हुईं हैं दर्ज अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं।

in #agra2 years ago

IMG_20221008_19285857.jpg

स्वामी गोपानंद वन महाराज के समर्थकों ने मुख्यमंत्री से लगाई सुरक्षा की गुहार।

यूपी की सरकार को साधु और संतों की सरकार कहा जाता है क्योंकि सूबे के मुख्यमंत्री भी खुद एक साधु और संत हैं लेकिन इसके बावजूद भी योगी आदित्यनाथ की सरकार में साधु और संत सुरक्षित नहीं है इसलिए उन्हें प्रेस वार्ता कर अपने लिए सुरक्षा की गुहार और दबंगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग करनी पड़ रही है मामला वन महाराज कॉलेज के इंस्टीट्यूट ऑफ ओरिएंटल वेलोसिटी रमन रेती वृंदावन से जुड़ा हुआ है जिस पर एक दबंग ने जबरन और धोखाधड़ी के माध्यम से कब्जा कर लिया है।

IMG_20221008_19290172.jpg

स्वामी गोपानंद वन महाराज के समर्थकों के साथ इस पूरे मामले को देख रहे उनके प्रवक्ता ने बताया कि यह पूरा मामला वन महाराज कॉलेज संस्था से जुड़ा हुआ है संस्था का इंस्टिट्यूट ऑफ़ ओरिएंटल फिलासफी कॉलेज है जिस पर गैर कानूनी तरीके से नामदेव शर्मा ने जबरन कब्जा कर लिया है प्रेस वार्ता के दौरान मंतोष कृष्ण दास ने बताया कि लैंग्वेज प्रॉब्लम के चलते नामदेव शर्मा ने गलत पेपरों पर हस्ताक्षर कराए और फिर ट्रस्ट की सारी भूमि और कॉलेज पर अपना अधिकार कर लिया जिसे वह आज अपने निजी स्वार्थ के लिए इस्तेमाल कर रहा है इस विद्यालय को समाजसेवार्थ हेतु खोला गया था जिससे हर व्यक्ति शिक्षा ग्रहण कर सकें लेकिन नामदेव शर्मा इसकी हर भूमि और कॉलेज को निजी स्वार्थ के लिए इस्तेमाल कर रहा है।

IMG_20221008_19285857.jpg

प्रेस वार्ता के दौरान इस कॉलेज से ट्रस्ट के अध्यक्ष गोपानंद बन महाराज ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है उन्होंने कहा है कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराएं और दबंग धोखाधड़ी करने वाले नामदेव शर्मा को सख्त से सख्त सजा दिलाएं जिससे वह अपने आश्रम में पुनः लौट सकें बन महाराज कॉलेज ट्रस्ट के अध्यक्ष गोपानंद महाराज ने बताया कि नामदेव शर्मा सभी को धोखा देते हुए पहले ट्रस्ट का सदस्य बना और फिर बाद में फर्जी कागजातों के माध्यम से ट्रस्ट की सारी भूमि और कॉलेज को अपने अधिकार में लेना शुरू कर दिया लैंग्वेज प्रॉब्लम होने के कारण नामदेव शर्मा पर साधुओं ने विश्वास किया और उसका उसने विश्वासघात किया जब पता चला कि धोखे से नामदेव शर्मा ने कॉलेज और ट्रस्ट की भूमि को अपने संरक्षण में ले लिया है तो उसका विरोध किया गया और साधुओं की आवाज दबाने के लिए उनके साथ मारपीट की गई और उन्हें बाहर निकाल दिया गया स्वामी गोपाल नंद महाराज के प्रवक्ता ने बताया कि इस पूरे मामले को लेकर वह उप निबंधक फर्म सोसायटी एंड चित फंड के डिप्टी रजिस्ट्रार के यहां शिकायत लेकर पहुंचे थे उन्होंने 28.8.2020 को सुनवाई करते हुए नामदेव शर्मा की सभी कमेटी को अवैध घोषित कर दिया था लेकिन 14.7. 2021 को उन्होंने अपने ही फैसले को पलट दिया और नामदेव शर्मा की कमेटी को वैध घोषित कर दिया डिप्टी रजिस्ट्रार के इस फैसले के विरोध में गोपानंद महाराज की ओर से प्रयागराज हाई कोर्ट में अपील दायर की गई है लेकिन यह समझ में नहीं आया कि सारे ओरिजिनल कागजात उनके पास होने और पहला फैसला उनके पक्ष में आने के बाद डिप्टी रजिस्ट्रार ने अपना फैसला कैसे बदल दिया।

IMG_20221008_19290172.jpg

स्वामी गोपाल नंद महाराज के प्रवक्ता ने बताया कि नामदेव शर्मा दबंग और अपराधिक किस्म का व्यक्ति है उसने संपत्ति हथियाने के लिए साधु-संतों पर हमला कराया था हाल ही में गोपाल नंद महाराज के एक शिष्य पर कुल्हाड़ी और से हमला कर घायल भी कर दिया गया था नामदेव शर्मा के खिलाफ मथुरा में तीन एफ आई आर दर्ज हैं लेकिन फिर भी नाम देव शर्मा की अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई है जिससे उन्हें अब अपनी जान का खतरा बरकरार बना हुआ है।