सरकार ने अब सीएनजी और पीएनजी गैस पर भी भड़ाए 3 रुपए।

in #agra2 years ago

IMG_20221008_19295808.jpgIMG_20221008_19300131.jpg

बढ़ती हुई सीएनजी और पीएनजी गैस को लेकर ऑटो चालकों में दिखा गुस्सा।

बढ़ती हुई सीएनजी और पीएनजी गैस को लेकर आगरा के ऑटो चालकों में बहुत तेजी से गुस्सा भरा हुआ नजर आ रहा है जिस तरह से सरकार दिन प्रतिदिन महंगाई बढ़ाती जा रही है इसको देखते हुऐ आम आदमी के अंदर बहुत ही गुस्सा भरा हुआ दिखाई दे रहा है अगर ऐसे ही सरकार सभी घरेलू चीजों पर पैसे बढ़ाती चली जायगी तो जानता अपने घरों में भी इस्तमाल होने वाली चीज़ों को लेकर बहुत कुछ सोचने पर मजबूर हो जाएगी और क्योंकि इतनी आमदनी नहीं है जितना घरेलू चीजों का खर्चा भाड़ा दिया है सरकार इस तरह से अपनी जीवन रेखा को कैसे पार करेगी जानता।

IMG_20221008_19295263.jpgIMG_20221008_19293919.jpg

अपको बता दें कि सरकार लगातार हर महीने घरेलू चीजों को लेकर किसी ना किसी चीज पर पैसे बढ़ाती चली जा रही है जिससे जनता बहुत परेशान हो गई है और खाने पीने की चीजों के बारे मे भी सोचने पर मजबूर हो गई है आज शनिवार 8 अक्टूबर से सरकार ने सीएनजी और पीएनजी पर लगभग 3 रुपए तक की बड़ोत्री कर दी है जिसे देखकर ऑटो रिक्शा चालकों में गुस्सा भरा हुआ दिखाई दे रहा है सरकार अगर सीएनजी और पीएनजी गैस पर पैसे बढ़ाती जायगी तो फिर सरकार को ऑटो चालकों के भी पैसे भड़बाने चाहिए क्योंकि जिस तरह ऑटो चालकों को सीएनजी और पीएनजी पर पैसे बड़के देने पड़ रहें हैं उस तरह से ऑटो चालकों को भी ग्राहक से पैसे बड़के मिलें तो ऑटो चालकों को भी किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी।

IMG_20221008_19294085.jpgIMG_20221008_19295531.jpg

वहीं जानता और ऑटो चालकों से पूछा गया तो उनका कहना है की अगर सरकार घरेलू रसोई में स्तेमाल होने बाली हरएक खाने पीने की चीजों पर पैसे बढ़ाती चली जा रही है इसके बाद अब सरकार ने एक और परेशानी जनता के बीच में खड़ी कर दी है सरकार ने आज जो सीएनजी और पीएनजी पर पैसे बड़ाए हैं इससे जनता को बहुत दिक्कतें पैदा हो रहीं हैं अब तक जनता खाने पीने की चीजों से परेशान थी अब किसी कारण अगर ऑटो का इस्तमाल करना पड़ा तो बस अपनी जेब को देखकर दस बार सोचना पड़ेगा की ऑटो ले या नहीं।