गोला धार बारिश की वजह से जिला अस्पताल में आ रहे हैं खांसी जुखाम के मरीज।

in #agra2 years ago

IMG_20220923_18382762.jpgIMG_20220923_18371073.jpg

जिला अस्पताल में दो दिन में बनाए जा चुके हैं तीन हजार से भी ज्यादा मरीजों के नए पर्चे।

कई दिनों से लागातार हो रही गोला धार बारिश की वजह से बिगड़ते हुए मौसम को देखते हुए जिला अस्पताल मे भी मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है वायरल फीवर और खांसी जुखाम जैसी विमारियों के मरीज जिला अस्पताल की ओपीडी मे सबसे ज्यादा देखे जा रहे हैं।

IMG_20220923_18372535.jpg

अपको बता दें कि लगातार हो रही बारिश की वजह से बिगड़ते हुए मौसम को देखते हुए जिला अस्पताल में वायरल फीवर और खांसी जुखाम मांस पेशियों में दर्द के मरीज सबसे ज्यादा मात्रा में आ रहे हैं 2 दिन में जिला चिकित्सालय की ओपीडी में करीव ढाई हजार से लेकर तीन हजार मरीजों तक की मरीजों की संख्या पहुंच चुकी है मरीजों की बढ़ती हुई भीड़ भाड़ को देखते हुए जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं को संभालने के लिए कुछ स्टाफ को हाथ से पर्चा बनवाने के लिए अलग से लगाया गया है जिसकी वजह से बारिश मे भीगते हुए आए मरीजों को वापस ना जाना पड़े और जल्दी से इलाज मिल सके बदलते मौसम को देखते हुए जिला अस्पताल के डॉक्टरों भी अपनी व्यवस्थाओं को संभालने मे लगे हुए हैं।

IMG_20220923_18391939.jpg

अशोक अग्रवाल सीएमएस जिला अस्पताल आगरा

जिला अस्पताल के सीएमएस ए के अग्रवाल ने बताया कि बदलते मौसम की वजह से हमारे यहां सबसे ज्यादा मरीज वायरल फीवर और खांसी जुखाम के आ रहे हैं हमारे पर्चा बनवाने वाले काउंटरों पर भी लगातार मरीजों की भीड़ उमड़ी हुई है इस लिए हमने पर्चा काउंटरों के लावा भी अपने स्टाफ को हाथ से पर्चा बनवाने के लिए लगा दिया है ताकि बारिश में भीगते हुए आए मरीजों को वापस ना जाना पड़े और उन्हें उचित समय पर इलाज मिल सके।IMG_20220923_18391939.jpg