प्रधान मंत्री मोदी के ,मन की बात, कार्यक्रम को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह।

in #agra2 years ago

IMG_20220925_16402862.jpgIMG_20220925_16401326.jpg

पीएम मोदी ने आज 'मन की बात' कार्यक्रम के माध्यम से देशवासियों को संबोधित किया यह उनके मासिक रेडियो प्रोग्राम का 93 वां एपिसोड था मन की बात कार्यक्रम को लेकर वार्ड 39 नामनेर की पार्षद लक्ष्मी शर्मा की ओर से भी नाम ने चौराहे पर मन की बात कार्यक्रम को एलईडी पर प्रसारित कराया गया इस कार्यक्रम में विधायक डॉ.जीएस धर्मेश मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए डॉ जीएस धर्मेश ने आम नागरिकों और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ साथ मन की बात कार्यक्रम को टीवी पर देखा और पीएम नरेंद्र मोदी को गंभीरता के साथ सुना इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने देश को आत्मनिर्भर बनाने स्वच्छता के साथ-साथ कई अन्य मुद्दों पर खुलकर चर्चा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को लेकर भारतीय जनता पार्टी के बृज क्षेत्र कार्यालय में भी भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पहुंच कर देखा।

IMG_20220925_16401957.jpg

'मन की बात' बात में आज पीएम मोदी ने कहा इस समय देश में चारों ओर उत्सव की रौनक है कल नवरात्रि का पहला दिन है इसमें हम देवी के पहले स्वरूप ‘मां शैलपुत्री' की उपासना करेंगे यहां से नौ दिनों का नियम-संयम और उपवास फिर विजयदशमी का पर्व भी होगा यानि एक तरह से देखें तो हम पाएंगे कि हमारे पर्वों में आस्था और आध्यात्मिकता के साथ-साथ कितना गहरा संदेश भी छिपा है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए दो टूक शब्दों में कहा कि इन पर्व के दौरान प्लास्टिक को खत्म करने यानी प्लास्टिक के उपयोग को रोकने का संकल्प लें बाजार जाएं तो थैला लेकर जाएं प्लास्टिक में वस्तुएं ना लें इसके लिए सभी लोगों को संकल्प लेना होगा तभी हम अपने पर्यावरण को स्वच्छ रख पाएंगे और प्लास्टिक मुक्त भारत बना पाएंगे।

IMG_20220925_16405839.jpg

'मन की बात' में पीएम मोदी ने कहा मैं सिर्फ दो शब्द कहूंगा लेकिन मुझे पता है आपका जोश चार गुना ज्यादा बढ़ जाएगा ये दो शब्द हैं सर्जिकल स्‍ट्राइक हमारे देश में अमृत महोत्सव का जो अभियान चल रहा है उन्हें हम पूरे मनोयोग से सेलिब्रेट करें अपनी खुशियों को सबके साथ साझा करें।

IMG_20220925_16403252.jpg

पीएम मोदी ने बताया 'MyGov' के प्‍लेटफॉर्म पर एक कॉम्‍प्‍टीशन आयोजित किया जाएगा जिसमें लोगों से मैं कुछ चीजें शेयर करने का आग्रह करता हूँ चीतों को लेकर जो हम अभियान चला रहे हैं आखिर उस अभियान का नाम क्या होना चाहिए क्या हम इन सभी चीतों के नामकरण के बारे में भी सोच सकते हैं कि इनमें से हर एक को किस नाम से बुलाया जाए वैसे ये नामकरण अगर ट्रेडिशनल हो तो काफी अच्छा रहेगा क्योंकि अपने समाज और संस्कृति परंपरा और विरासत से जुड़ी हुई कोई भी चीज हमें सहज ही अपनी ओर आकर्षित करती है।

IMG_20220925_16414739.jpg

डॉ. जी एस धर्मेश विधायक छावनी आगरा

छावनी विधायक डॉक्टर जीएस धर्मेश ने कार्यकर्ताओं के साथ मन की बात कार्यक्रम को देखा और सुनने के बाद पत्रकारों से रूबरू होते हुए उन्होंने बताया कि देश के प्रधानमंत्री ने देश को आत्मनिर्भर सशक्त और स्वच्छ बनाने पर जोर दिया है कई ऐसे मुद्दों पर चर्चा की जो आम व्यक्ति के दिल को भी छू गई उनका मानना है कि जिन लोगों ने मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुना है वह उनके द्वारा बताए गए मार्ग को अपनाएंगे।

IMG_20220925_16415084.jpg

लक्ष्मी शर्मा पार्षद वार्ड 39 नगर निगम आगरा

वार्ड 39 की पार्षद लक्ष्मी शर्मा और उनके पति रघु पंडित का कहना था कि आज जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम आयोजित हुआ उसके बाद उन्होंने भी अपनी वोट को पूरी तरह से प्लास्टिक मुक्त बनाने का संकल्प लिया है इसके लिए वह विशेष अभियान भी पूरे वर्ल्ड में चलाएंगे और लोगों को जागरुक करेंगे।