तहसील फतेहाबाद में तेजी से फैल रहा है लम्पी वायरस का प्रकोप

in #agra2 years ago

आगरा जनपद आगरा के तहसील फतेहाबाद के गांव धिमश्री लम्पी वायरस का प्रकोप देखने को मिला है रोड पर खड़े आवारा पशु व गांव के अंदर पशुओं मैं काफी मात्रा में लंबी वायरस का प्रकोप मिला है यह संक्रमण धीरे धीरे पशुओं में फैलने लगा है उसने अपनी चपेट में गोवंश को ले लिया है धिम श्री मैं बड़ी मात्रा में गायों को पाला जाता है चरवाहे अपनी अपनी गायों को चराने के लिए गांव से बाहर ले जाती है बड़ी मात्रा में इनकी संख्या है गांव के अंदर तकरीबन 2000 हजार गाय से अधिक है प्रशासनिक अधिकारियों ने इस मामले पर कोई भी ध्यान नहीं दिया है प्रशासन अपनी चुप्पी साधे हुए हैं ना ही कोई सरकारी अधिकारी ना ही कोई सरकारी डॉक्टर गायों की तरफ ध्यान दे रहा है अधिकांश मात्रा में गाय मर रही हैं ना ही उनको गढ़ वाया जा रहा है आज हमारे द्वारा देखा गया के मरी हुई गाय की मास को शुगर खा रहे थे वही हमारे द्वारा ग्रामीणों से बात की गई तो ग्रामीणों ने बताया क्यों ग्राम प्रधान को इसके बारे में अवगत करा दिया गया है पुलिस की गाड़ी भी मौके पर आई थी उन्होंने आश्वासन दिया था गायों को गढ़वा दिया जाएगा लेकिन 4 घंटे बाद भी गायों को नहीं गढ़ वाया गया गाय मृत अवस्था में खेतों में पड़ी हुई है छोटे-छोटे डेयरी संचालक गायों का दूध लेकर दूध खुद को बड़े चिल्लर पर भेजा जा रहा है आए दिन गायों की मौत हो रही है मृत अवस्था में गायों को खेतों में फेंक दिया जाता है इनके गढ़वा ने की कोई व्यवस्था नहीं है गांव के लोगों ने ग्राम प्रधान को इसके बारे में सूचना दी है तो प्रधान ने इससे अपना पल्ला झाड़ा है ग्राम प्रधान पर आरोप लगाते हुए ग्रामीणों का कहना कहना है कि ग्राम प्रधान को सूचना देने पर प्रधान ने अपनी जिम्मेदारी निभाने से मना कर दिया उन्होंने कहा है कि मेरी जिम्मेदारी नहीं है देखने वाली बात होगी कि प्रशासन इस पर कार्रवाई करता है या यूं ही चुप्पी साधे रहेगा लंपी वायरस घर-घर पशुओं में तेजी से फैल रहा है टीकाकरण होने के बावजूद भी रुकने का नाम नहीं ले रहा है इस बीमारी के कारण कई पशुओं की मौत हो चुकी है ग्रामीण लोग ताक लगाकर जिला प्रशासन की ओर देख रहे हैं कस्बा धीमिश्री में जहां देखो वहां पर लंबी वायरस के पशुओं को मृत अवस्था में पाया जा रहा है ग्रामीणों ने बताया कि कल सितंबर माह की शुरुआत के पहले दिन तकरीबन 35 गायों की मौत हुई थी बेहाल अवस्था में गाय रोड के किनारे किसानों की जमीन में पड़ी हुई है स्थिति काफी भयावह है गायों के दूध से आम नागरिकों मैं भी बीमारी फैलने का डर सता रहा है छोटे-मोटे डेयरी संचालक गायों के दूध को बाहर भेज रही है इससे बीमारी फैलने का खतरा है प्रशासन द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है ग्रामीण पशुपालकों ने अपने पैसे से गायों का इलाज कराया है तब भी या बीमारी रुकने का नाम नहीं ले रही है आए दिन मृत गायों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है देखना होगा कि प्रशासन के अधिकारी कब तक इस मामले में चुप्पी साधे डे या यूं ही गोवंश का धीरे धीरे अस्तित्व खत्म होगा पूरा मामला थाना शमशाबाद के अंतर्गत धिम श्री क्षेत्र का है प्रशासन की मदद के इंतजार मैं बैठे हैं ग्रामीण