शॉट सर्किट से लगी आग, ​कमरों में धुआं भरने से फिजियोथैरेपिस्ट की मौत और पत्नी, बच्चे पिता बेहोश

in #agra2 years ago

Screenshot_20220522-091759_WhatsApp.jpg
Screenshot_20220522-091919_WhatsApp.jpg

आगरा। आगरा के बालूगंज क्षेत्र में फिजियोथैरेपिस्ट 45 साल के आशीष दीक्षित पत्नी प्राची, 20 साल की बेटी खुशी, बेटा 16 साल का अंशू और पिता ग्याप्रसाद दीक्षित रहते हैं। शनिवार को दो मंजिला कोठी में ग्याप्रसाद दीक्षित नीचे कमरे में सो रहे थे, जबकि परिवार के अन्य सदस्य प्रथम तल पर बने कमरे में सो रहे थे। बताया जा रहा है कि रात में कोठी में नीचे रखे इनवर्टर में आग लग गई, आग लगने से पूरे मकान में धुआं ही धुआं भर गया। सुबह 3 बजे के बाद फिजियोथैरेपिस्ट आशीष दीक्षित की पत्नी प्रिया ने पुलिस को कोठी में आग लगने की सूचना दी।
दरवाजे को तोड़कर एक के बाद एक सदस्यों को बाहर निकाला
पुलिस, दमकल कर्मियों के पहुंचने के साथ ही स्थानीय लोग भी जुट गए, घर में धुआं भरने से ​फिजियोथैरेपिस्ट और उनके परिवार के सदस्य बेहोश हो गए, दमकल और पुलिस कर्मियों ने कोठी का गेट तोड़कर कमरे में बेहोश ग्याप्रसाद को बाहर निकाला। टीम को अंदाजा हो गया कि कोठी में मौजूद सभी लोग धुआं से बेहोश हो गए हैं, दमकल कर्मी ​बाहर से सीढ़ी रखकर पहली मंजिल पर पहुंचे, यहां फिजियोथैरेपिस्ट, उनकी पत्नी, बेटा और बेटी बेहोश मिले, उन्हें बाहर निकाला गया। सभी को एसएन इमरजेंसी लेकर पहुंचे लेकिन डॉक्टरों ने आशीष को म्रत ​घोषित कर दिया।

Sort:  

दुःखद घटना