आगरा बनेगा सेफ सिटी,महिलाओं की सुरक्षा हेतु यूपी बजट में सेफ सिटी की घोषण,आगरा मेट्रो को 597करेाड़

in #agra2 years ago

Screenshot_20220526-171833_Gallery.jpg

आगरा। उत्तर प्रदेश की विधानसभा में आज योगी सरकार ने 2022.23 बजट पेश किया। इसमें आगरा सहित प्रदेश की छह शहरों को सेफ सिटी योजना बनाने का ऐलान कियाग या है. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने ऐलान किया कि सेफ सिटी योजना के अंतर्गत महिलाओं की सुरक्षा के लिए लखनऊ, गौतमबुद्ध नगर, आगरा, वाराणसी, गोरखपुर, प्रयागराज में योजना लागू किए जाने हेतु ₹523.34 करोड़ की व्यवस्था प्रस्तावित है। इसे अलावा अरगा मेट्रो प्रोजेक्ट को 597 करोड़ रुपेय का भी प्रावधान कियागया है। आगरा मेट्रो के लिए पिछले साल 478 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया था. वर्तमान में 384 करोड़ रुपये का काम चल रहा है. नए बजट से आगरा में अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशनों के काम को गति मिलेगी।

पर्यटन रहा खाली हाथ
सीएम योगी आदित्यनाथ के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट आज पेश किया गया लेकिन पर्यटन उद्योग को कोई विशेष सौगात नहीं दी गई हैं। पिछले बजट में भी पर्यटन के लिए कुछ खास नहीं किया गया था। ऐसे में पर्यटन कारोबारी इस बार उम्मीद लगाए बैठे थे लेकिन उनकी उम्मीद एक बार फिर से पूरी नहीं हो सकी हैं।