ताजमहल में पढ़ी गई नमाज, एएसआई ने चार पर्यटकों को पकड़ा और कहा सिर्फ शुक्रवार को ही नमाज़ की अनुमति

in #agra2 years ago

Screenshot_20220527-002234_Gallery.jpg
Screenshot_20220527-002224_Gallery.jpg

आगरा। पिछले एक माह से ताजमहल किसी न किसी बात को लेकर विवाद में रह रहा है। बुधवार को एक नया विवाद यहां सामने आया है। ताज की सुरक्षा में लगे सीआईएसएफ ने बुधवार को ताजमहल की मस्जिद में नमाज पढ़ने पर चार पर्यटकों को पकड़ लिया है। इनमें से तीन हैदराबाद के तािा एक आजमगढ़ का रहने वाला है. सीआईएसएफ ने चारों को थाना ताजगंज पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। इधर मामला सामने आने पर एएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद् राजकुमार पटेल का कहना है कि केवल शुक्रवार को ही ताजमहल में नमाज की अनुमति है।
उन्होंने बतायसा कि नियमानुसार ताजमहल शुक्रवार को पर्यटकों के लिए बंद रहता है, लेकिन यहा स्थित मस्जिद में नमाज पढ़ने वालों के लिए दोपहर दो बजे तक स्मारक को खोला जाता है। एएसआई के मुताबिक ताजमहल की मस्जिद में केवल शुक्रवार को ही नमाज की अनुमति है। हालांकि इस मामले में इंजमामिया कमेटी के अध्यक्ष इब्राहिम जैदी ने कहा है कि ताज की मस्जिद में हमेशा से नमाज होती चली आ रही है। अभी कुछ दिनों से एएसआई ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देकर कहा है कि रोजाना की नमाज पर पाबंदी लगादी है। कमेटी ने एएसआई से इसका लिखित आदेश मांगा है और कहा है कि अगर ऐसा आदेश है तो मस्जिद के बाहर इस तरह का बोर्ड लगा देना चाहिए।