अग्निपथ को लेकर युवाओं को भड़काने वाला सेना का जवान निकला, पुलिस ने पंजाब से किया गिरफ्तार

in #agra2 years ago

Screenshot_20220628-145024_Gallery.jpg

आगरा। बीते दिनों उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में अग्निपथ को लेकर युवाओ ने सड़कों पर उतर कर अपना आक्रोश व्यक्त किया था।। यह आक्रोश इतना भयावह था कि युवाओं ने आंदोलनकारी छात्रों ने सरकारी वाहनों सहित तमाम निजी वाहनों में आग लगा दी। जिसमें सबसे अधिक नुकसान भारतीय रेल को हुआ था... ताज नगरी आगरा में भी उन दिनों युवाओं ने सड़कों पर उतरकर आंदोलन कर जमकर बवाल काटा था... आगरा को एक बड़ा केंद्र बनाने की पूरी योजना थी लेकिन पुलिस प्रशासन की सक्रियता के चलते बवाली अपने मंसूबों में कामयाब ना हो सके... पुलिस की जांच में आया है इंकलाब जिंदाबाद के नाम से बना व्हाट्सएप ग्रुप राजस्थान से हैंडल किया जा रहा था और इन युवाओं को भड़काने वाला एक सेना का सिपाही ही था... आगरा पुलिस ने आरोपी सेना सिपाही को पंजाब से गिरफ्तार कर लिया है और उसे आगरा लाया जा रहा है....

Screenshot_20220628-144940_Gallery.jpg

मलपुरा क्षेत्र में ग्वालियर हाईवे पर 17 जून को अग्निपथ योजना के विरोध में युवाओं ने हंगामा किया था। इस दौरान उन्होंने हाईवे पर जाम लगाकर मलपुरा ऐसो की गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने अपनी ओर से बलवा पथराव लोक व्यवस्था भंग करने व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। में 13 लोग नामजद और 35 अज्ञात शामिल थे। आठ जवानों को मौके से गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद पुलिस ने सादाबाद निवासी अभिषेक को भी गिरफ्तार किया। उसके मोबाइल से पुलिस को व्हाट्सएप ग्रुप की जानकारी हुई थी।

Screenshot_20220628-145026_Gallery.jpg

इंकलाब जिंदाबाद नाम के वाट्सएप ग्रुप से करीब 300 लोग जुड़े हुए थे। इसमें 20 से 25 ग्रुप एडमिन भी थे। पूछताछ में पुलिस को जानकारी हुई के मुख्य ग्रुप एडमिन राजस्थान के करौली निवासी हाकिम है। हाकिम के खिलाफ कोर्ट से 26 जून को गैर जमानती वारंट जारी हुए थे। इधर आगरा पुलिस की रिपोर्ट के बाद सेना ने जवान से पूछताछ की थी। मंगलवार को आगरा पुलिस की टीम ने पंजाब से सेना के जवान हातिम को गिरफ्तार कर लिया। अब उसे लेकर पुलिस की टीम आगरा रही है। एसपी पश्चिम सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि हातिम का भाई सेना की परीक्षा दे चुका था। उसका अब सेना में सेलेक्शन ना होते देखकर अब आकर में वाट्सएप ग्रुप बनाकर युवाओं को भड़काया था। उसे आगरा लाया जा रहा है।

Sort:  

Good job

बंधुवर हमने आप को फॉलो किया है और आप की ख़बरें लाइक भी... अपेक्षा है कि आप भी फॉलो करेंगे और ख़बरों को लाइक भी... किसी भी ख़बर को उसके प्रसारित होने के 30मिनट बाद लाइक करें... कम से कम 15 ख़बरें भेजें और 600/700लाइक करें.. जब आप दूसरों को लाइक करेंगे तभी दूसरे लोग भी आप को लाइक....

सादर