राजस्थान से विस्थापित 40 करोड़ राजपूत एकमंच पर आएं : दिलीप चौहान

in #agra2 years ago

Screenshot_20220513-072829_Gallery.jpg
आगरा। क्षत्रियों का संगठित होना देश धर्म और समाज के हित में है। इसलिए छोटे-बड़े-क्षत्रियों को एक मंच पर लाकर जोड़ना होगा। अपनी पार्टी सेकुलर के तत्वाधान में दो दिवसीय महाराणा प्रताप जयंती व पृथ्वीराज चौहान जयंती समारोह का आयोजन पर यह बात कही गई। विशाल शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें ऊंट, घोड़ा सहित बड़ी संख्या में झांकियां शामिल थीं। हजारों लोग शोभायात्रा में शामिल हुए। इसके बाद जयंती समारोह स्थल पर विशाल सभा का आयोजन हुआ।

मुख्य वक्ता पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा- महाराणा प्रताप ने समाज के सभी वर्गों को जोड़कर दिल्ली के बादशाहों से युद्ध किया और सफलताएं प्राप्त की, फिर चाहे वहां के गाड़िया लोहार हों, चाहे भील जाति हो और भी बहुत सी छोटी जातियां। सभी को संगठित कर मजबूती से लड़े। यह तभी हो सका जब उन्होंने सबको जोड़ा। पृथ्वीराज चौहान ने देश की सीमाओं के लिए तथा महाराणा प्रताप ने मेवाड़ के लिए जीवन भर संघर्ष किया। महाराणा प्रताप को हमारी सच्ची श्रद्धांजलि है। उनके बताए रास्ते पर चलना है। महाराणा प्रताप का जीवन, संघर्ष, उनका विचार सभी के लिए अनुकरणीय है। ऐसे महापुरुषों की जयंती मनाना जरूरी है।

विशिष्ट अतिथि ओ पी सिंह ने संबोधित करते हुए राजपूतों को तलवार छोड़कर कलम की लड़ाई लड़ने पर जोर दिया। उन्होंने 9 मई को महाराणा प्रताप जयंती पर सरकारी अवकाश घोषित करने और प्रत्येक जिले में महाराणा प्रताप समाज सेवा केंद्र में प्रतिमा लगाने के प्रस्ताव रखे। उपस्थित राजपूत व गणमान्य लोगों ने समर्थन किया।
सभा को संबोधित करते हुए अपनी पार्टी सेकुलर के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप सिंह चौहान ने पूरे देश में हजारों वर्ष पहले राजस्थान से विस्थापित हुए लगभग 40 करोड़ राजपूतों को एक मंच पर आने का आह्वान किया। प्रत्येक राजपूत को कमजोर, गरीब, असहाय व महिलाओं की मदद करने के लिए हमेशा तत्पर और आगे रहने की अपील की।
सभा से पूर्व लगभग 1 किलोमीटर लंबी शोभायात्रा निकाली गई। ताजगंज के गोबर चौकी रोशन नगर से शुरू होकर ताजगंज के विभिन्न क्षेत्र में घूमती हुई जयंती समारोह स्थल पर पहुंची। जयंती समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि विजय कुमार पुलिस महानिदेशक द्वारा महाराणा प्रताप और पृथ्वीराज चौहान की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। विशिष्ट अतिथि ठाकुर ओ पी सिंह द्वारा दोनों महापुरुषों की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया। मेधावी छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। महाराणा प्रताप और पृथ्वीराज चौहान पर उनकी वीर गाथाओं को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। दो दिन वीर रस के रसिया का आयोजन हुआ। उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश, दिल्ली से बड़ी संख्या में राजपूतों ने भाग लिया। स्थानीय लोगों के लिए दोनों दिन भंडारे का आयोजन हुआ। अतिथियों का स्मृति चिन्ह दिया गए