निरोगी काया पाने को आरोग्य मेले में उमड़ी भीड़

in #agra2 years ago

IMG-20220612-WA0263.jpgआगरा/फतेहाबाद: ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाओं का सीधा लाभ पहुंचाने के लिए रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेले किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत आने वाले पैतीखेडा ,निबोहरा कुतकपुर गुर्जर गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पैतीखेडा पर 49 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र निबोहरा पर 27, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुतुकपर गुर्जर पर 70 मरीजों ने विभिन्न रोगों का इलाज कराया गया। मेले में परिवार नियोजन के अस्थाई साधन का निशुल्क वितरण ,बुखार समेत मौसमी बीमारियों की जांच, गर्भवती व बच्चों का टीकाकरण दवा और सभी पैथोलॉजी की निशुल्क जांच, नसबंदी के लिए पंजीकरण ,आंखों की निशुल्क जांच , गर्भावस्था ,प्रसव कालीन, जन्म पंजीकरण आदि सेवाएं प्रदान की गई ।IMG-20220612-WA0262.jpgबच्चों में डायरिया, निमोनिया रोकने के लिए परामर्श सुविधा ,मलेरिया डेंगू फाइलेरिया की स्क्रीनिंग हुई ।इस मौके पर डा.बी.के सैनी अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहाबाद, डॉ अनुज गांधी, डॉ प्रमोद कुशवाहा ,डा.पवन,डा.आशा सिंह,डा.योगेश कुमार, नवीन तिवारी, मनोज शर्मा आदि मौजूद रहे।