उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक ने किया फतेहाबाद रेलवे स्टेशन का निरीक्षण ,लोगों ने दिए मांग पत्र

in #agra2 years ago

IMG-20220829-WA0284.jpgआगरा/ फतेहाबाद। उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक प्रमोद कुमार ने सोमवार को फतेहाबाद रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान करीब 1 घंटे रेलवे स्टेशन पर रहे तथा उन्होंने बारीकी से रेलवे स्टेशन की व्यवस्थाओं को परखा। उनके साथ बड़ी संख्या में रेलवे के अधिकारी भी मौजूद रहे। इस दौरान फतेहाबाद की समाजसेवी संस्थाओं द्वारा उन्हें फतेहाबाद रेलवे स्टेशन से जुड़े हुए मांग पत्र भी सौंपा गए।प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक प्रमोद कुमार सोमवार दोपहर 11:50 पर फतेहाबाद रेलवे स्टेशन पर पहुंचे । पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार स्पेशल ट्रेन से फतेहाबाद पहुंचे महाप्रबंधक ने फतेहाबाद रेलवे स्टेशन की व्यवस्थाओं को परखा। इस दौरान उन्होंने स्टेशन अधीक्षक अजय कुमार साहू से सुरक्षा और सरक्षा से संबंधित बातें पूछी। वहीं उन्होंने स्टेशन पर करने वाले कर्मचारियों की ड्यूटी का विवरण समेत तमाम जानकारी ली। डीआरएम आनंद स्वरूप तथा मुख्य परिचालन प्रबंधक विप्लव कुमार के साथ फतेहाबाद पहुंचे महाप्रबंधक ने आगरा इटावा रेलखंड पर चलने वाली गाड़ियों के बारे में डिप्टी स्टेशन इंचार्ज दिलीप कुमार से भी जानकारी की। इस दौरान उन्होंने सवारी गाड़ियों के साथ-साथ माल ढोने वाली गाड़ियों के बारे में भी जानकारी की। बाद में उन्होंने रेलवे के उपकरणों को भी देखा। इस दौरान फतेहाबाद डेवलपिंग ग्रुप के सदस्य आलोक बछरबार, सौरव शर्मा समेत आधा दर्जन लोगों ने फतेहाबाद रेलवे स्टेशन पर रिजर्वेशन काउंटर की मांग की ।जिस पर उन्होंने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। वही जयपुर इलाहाबाद सुपरफास्ट ट्रेन को वाराणसी तक किए जाने के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इस मामले पर अभी कोई प्रस्ताव नहीं है। इस दौरान फतेहाबाद आरपीएफ के प्रभारी अमित कुमार ,स्टेशन अधीक्षक अजय कुमार साहू, डिप्टी स्टेशन अधीक्षक दिलीप कुमार ,राहुल यादव, फूलचंद ,अरुण सुमन समेत अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।IMG-20220829-WA0294.jpg

Sort:  

Good