भटककर बस में बैठी 5 वर्षीय बच्ची, पुलिस ने खोज निकाला परिजनों को किया सुपुर्द

in #agra2 years ago

IMG-20221124-WA0004.jpgआगरा जनपद के थाना बसई अरेला क्षेत्र के स्हाईपुरा चौराहे से एक 5 वर्षीय बच्ची अचानक रास्ता भटक कर दूसरी बस में सवार होकर लापता हो गई। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने बैरियर डालकर बस को रुकवा कर बच्ची को 2 घंटे के अंदर ही बरामद कर परिजनों को सुरक्षित सुपुर्द किया है।
जानकारी के अनुसार पिनाहट ब्लॉक पिढौरा गांव निवासी रामबरन पुत्र नत्थी लाल के इटावा मिरोग का पुरा पछांय गांव निवासी साले की कुछ वर्ष पूर्व अचानक मृत्यु हो गई थी। उसकी 5 वर्षीय पुत्री अनुष्का उर्फ चहक अभी से अपने फूफा रामबरन के यहां पिढौरा में रह रही है। बुधवार की देर शाम रामबरन बच्ची को लेकर जोधपुर राजस्थान के लिए जा रहे थे। तभी स्हाईपुरा चौराहे पर रामबरन कुछ घरेलू सामान लेने के लिए दुकान पर चले गए। आगरा की तरफ जाने वाली एक बस चौराहे पर रुकी जिसमें 5 वर्षीय अकेली बच्ची बस में चढ़कर बैठ गई। व्यक्ति लौटकर आया और देखा तो बच्ची को ना पाकर परेशान हो गया और चारों तरफ खोजा मगर कोई अतापता नहीं चल सका कुछ लोगों ने बच्ची को बस में चढ़ते देखा तो परिजनों को बताया। जिस पर परिजनों ने बसई अरेला पुलिस को तत्काल सूचना दी। पुलिस कर्मी विनीत तिवारी एवं अक्षय शर्मा ने तत्काल बसई अरेला पर बैरियर डालकर बस को रुकवाया और बच्ची को 2 घंटे में ही सकुशल बस से बरामद कर लिया। परिजनों को तत्काल थाने बुलाया गया और बच्ची को लिखा पढ़त सुरक्षित सुपुर्द कर दिया। बच्ची से परिचय मिलकर खुश हुए और पुलिस के कार्य की जमकर प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया। क्षेत्र के लोगों द्वारा पुलिस कार्य की प्रशंसा की गई है।

Sort:  

सभी खबरों को लाइक कमेंट करे