पुलिस ने साइबर ठगी से बचने को लोगों को किया जागरूकता

in #agra2 years ago

आगराIMG-20221010-WA0105.jpg। थाना पिढौरा पुलिस ने सोमवार को साइबर साइबर क्राइम से बचने के लिए लोगों को जागरूक कर अभियान चलाया। और साइबर क्राइम ठगी से बचने के लिए उपाय बताएं एवं ऐसे मामलों में पुलिस से संपर्क करने के लिए अपील की गई।

आप बता दें जनपद में बढ़ते साइबर अपराध को लेकर पुलिस के उच्चाधिकारियों के आदेश पर पिढौरा थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने पुलिसकर्मियों के साथ सोमवार को क्षेत्र के कई गांव में साइबर अपराध क्राइम ठगी को लेकर ग्रामीणों को जागरूक किया और सागर ठगी से बचने के तरीके बताए। थाना प्रभारी ने लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि आनलाइन जाब, क्रेडिट और डेबिट क्राड की डिटेल प्राप्त कर भी साइबर ठग खातों से रुपये उड़ा रहे है।सभी झूठे प्रलोभन से बचें। यदि इसके बावजूद साइबर क्राइम के शिकार होते हैं तो तुरंत साइबर क्राइम हेल्प लाईन नंबर 1930 पर काल करें। साथ ही साइबर धोखाधड़ी के मामलों में अपनी शिकायत नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर भी दर्ज करवा सकते हैं। किसी भी परिस्थिति में मोबाइल पर आए ओटीपी या एटीएम पिन को किसी के साथ शेयर न करें, फर्जी जाब के आफर्स से भी सावधान रहें, असत्यापित लिक पर क्लिक न करें, इंटरनेट मीडिया पर अज्ञात लोगों से फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार न करें, अपनी व्यक्तिगत जानकारी आनलाइन साझा करते समय सावधानी बरतें, किसी भी झांसा या प्रलोभन देने वाले हाईपर लिक/ वेबलिक्स/ यूआरएल को न खोलें, क्योंकि यह आपकी निजी एवं वित्तिय जानकारियों को लीक कर सकते है। उन्होंने साइबर अपराध से बचने और किसी भी परिस्थिति में पुलिस से संपर्क करने के लिए अपील की गई।

Sort:  

Aapki 10 khabro ko like kar diya hai dekh lijiye...

भाई मैं तो सब की खबरें लाइक करता हूं रोजाना

Neeraj aapki 6 khabro ko like kar diya hai...

रोजाना सब की खबरें लाइक करता हूं भाई

Please like me bro