पत्रकार उत्पीड़न के विरोध में पत्रकारों ने जिले के सभी विधायकों व सांसदों को ज्ञापन सौंपे

in #agra2 years ago

IMG-20220610-WA0009.jpg
आगरा। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार प्रमेंद्र फौजदार के साथ विगत 23 मई को थाना फतेहपुर सीकरी में तैनात प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी श्रुति श्रीवास्तव व दरोगा नदीम खान द्वारा अभद्रता व शांति भंग में चलाना करने के मामले में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को लिखित में ज्ञापन देने के पश्चात भी एक पखवाड़े बाद पुलिस अधिकारियों द्वारा दरोगा नदीम खान के खिलाफ कोई ठोस कार्यवाही नहीं किए जाने से पत्रकारों में भारी आक्रोश है। इसको लेकर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के बैनर तले जिले की सभी विधानसभाओं के विधायक व सांसदों को पुलिस की कार्यशैली को लेकर ज्ञापन दिया। पत्रकारों का कहना है कि थाना फतेहपुर सीकरी के दोनों पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही नही होती हैं जबतक ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के लोग चैन की सांस नहीं लेंगें। जिलाध्यक्ष श्यामसुंदर पाराशर ने बताया कि सभी जिले के पुलिस अधिकारियों को ज्ञापन देकर अवगत करा दिया है। लेकिन दो हप्ते बीतने के बाद कोई कार्यवाही न होना एक अधिकारियों की हटधर्मिता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि आगे रणनीति तैयार की जा रही हैं ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के बैनर तले कलेक्टर पर धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। आज शुक्रवार को जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन दिये गए। जिनमें बाह विधायक रानी पक्षालिका सिंह को शंकरदेव तिवारी के नेतृत्व में ज्ञापन दिया। ज्ञापन देने वालों में नीरज परिहार, इंद्रेश तोमर,धर्मेंद्र चौहान, सुमित शर्मा दैपुरिया, विनय बघेल, अनिल कुमार, नारायण दुबे, शांति स्वरूप, लव कुश श्रीवास्तव, नीरज धनगर, नीरज यादव, पुनीत शर्मा, निशु दुबे, हिमांशु गुप्ता, सोनू ओझा, अंकुर तिवारी, बबलू यादव, राज यादव, रणवीर सिंह,आदि रहे।
खेरागढ़ विधायक भगवान सिंह कुशवाह को तहसील अध्यक्ष विष्णु सिकरवार के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। विधायक भगवान सिंह कुशवाह ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से की वार्ता जल्द कार्यवाही को कहा।
ज्ञापन देने वालों में विष्णु सिकरवार, गोविंद पराशर,प्रमोद उपाध्याय, दीनदयाल मंगल,अरुण अग्रवाल, संजय तोमर, नरेश राजपूत, टिंकू कुशवाह आदि।
फतेहाबाद के विधायक छोटे लाल वर्मा को सौंपा। इस दौरान विधायक छोटे लाल वर्मा ने सभी पत्रकारों को आश्वस्त किया की शनिवार को शाम पांच बजे सभी विधायकों की एसएसपी आगरा के साथ बैठक होगी। जिसमें इस मुद्दे को पुरजोर तरीके से उठाया जाएगा साथ ही दरोगा को निलंबित करवाया जाएगा। इस दौरान ज्ञापन का नेतृत्व तहसील अध्यक्ष दिलीप गुप्ता ने किया।
ग्रामीण विधानसभा से विधायक एवं कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य के प्रतिनिधि यशपाल सिंह राणा को ज्ञापन दिया गया उन्होंने कहां की मंत्री जी इस समय लखनऊ में है इसलिए आपके ज्ञापन के परिप्रेक्ष्य में उन्हें जानकारी करा दी जाएगी और तुरंत कार्रवाई के लिए एसएसपी आगरा को अवगत कराया जाएगा। इस मौके पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार कमल बिहारी मुखिया, मोहित लवानिया, योगेंद्र सिंह चाहर, सोनवीर सिंह चाहर,अकोला के ब्लाक प्रमुख रविंद्र सिंह उर्फ राजू प्रधान आदि लोग मौजूद रहे।IMG-20220610-WA0071.jpgIMG-20220610-WA0072.jpg