आगरा चंबल नदी बाढ़ का जायजा लेने पहुंचे तीन मंत्री

in #agra2 years ago

आगरा।IMG-20220826-WA0227.jpgउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर शुक्रवार दोपहर करीब साढे बारह बजे सूबे के तीन मंत्री जिनमे प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल,परिवहन राज्य मंत्री दयाशंकर सिह,प्राविधिक शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी चंबल की बाढ के हालात का जायजा लेने पिनाहट चंबल नदी घाट पहुचे।चंबल नदी किनारे स्थित चंबल डाल नहर परियोजना की द्वितीय पम्प हाउस की इमारत के ऊपर चढकर नदी के हालात का जायजा लिया।करीब बीस मिनट तक रुकने के बाद चंबल डाल नहर परियोजना के प्रथम पम्प हाउस पर आयोजित कार्यक्रम मे किसानो से बाढ से नुकसान का आंकलन किया।इस दौरान मंत्रियो ने बताया ने मुख्यमंत्री के निर्देश पर हम हालात का आंकलन करने आये है।जिसकी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौपेगे। किसानो के नाम व गांव के नाम भी लिखे है जिसकी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को दी जायेगी।पीडित उचित मुआवजा दिलवाया जायेगा।इस दौरान क्षेत्रीय विधायक पक्षालिका सिह,सीडीओ ए मणिकंडन,एस पी पूर्वी सोमेंद्र मीणा,एडीएम एफ आर,एसडीएम बाह रतन वर्मा समेत सिंचाई विभाग के आलावा अधिकारी मौजूद रहै।IMG-20220826-WA0141.jpg