पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो शातिर बाइक चोरों को किया गिरफ्तार भेजा जेल

in #agra2 years ago

IMG-20220722-WA0048.jpgआगरा ।थाना खेड़ा राठौर क्षेत्र के अंतर्गत बाह केंजरा मार्ग पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर दो बाइक चोरों को दो चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया। तीसरा साथी भागने में सफल रहा। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। पकड़े गए दोनों चोरों को कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार पुलिस के उच्चाधिकारियों के आदेश पर गुरुवार की रात को थाना प्रभारी खेड़ा राठौर राजीव कुमार पुलिस कर्मियों के साथ संदिग्ध व्यक्ति वाहन को लेकर गस्त के साथ चेकिंग कर रहे थे। तभी मुखबिर द्वारा थाना प्रभारी को सूचना मिली कि क्षेत्र के केंजरा बाह मार्ग पर बाइक चोर चोरी की बाइकों सहित खड़े हुए हैं। जिस पर मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर तत्काल थाना प्रभारी ने पुलिसकर्मियों के साथ छापेमारी की जहां घेराबंदी कर दो युवकों को दो बाइकों सहित गिरफ्तार कर लिया। वही एक साथी भागने में सफल रहा। पकड़े गए दोनों अभियुक्तों को पुलिस पकड़ी गई बाइकों सहित थाने लेकर पहुंची। जहां दोनों बाइकों के बारे में जानकारी दी गई तो वह चोरी की पाई गई जिनका बाह थाने में चोरी का मुकदमा दर्ज पाया गया। दोनों अभियुक्तों से पुलिस ने कड़ी पूछताछ की तो उन्होंने अपना नाम राधेश्याम पुत्र देवीदयाल एवं सुभाष पुत्र श्री राम निवासीगण गांव गौसली थाना खेड़ा राठौर एवं भागे हुए साथी का नाम संदीप पुत्र बदन सिंह निवासी हिंगोटखेड़ा थाना बाह बताया। पुलिस ने गिरफ्तार दोनों बाइक चोर अभियुक्तों सहित भागे हुए अभियुक्त के खिलाफ मामला दर्ज किया। वही शुक्रवार को पुलिस ने बाइक चोर राधेश्याम और सुभाष को कार्रवाई कर जेल भेज दिया है। वही भागे हुए साथ ही संदीप को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस दबिश दे रही है।आरोपी फरार बताया गया है। वहीं बाइक चोरों को गिरफ्तार करने वाली टीम में शामिल दरोगा राजीव कुमार, रविंद्र कुमार, कांस्टेबल राज बहादुर सिंह, कोनेनरजा मौजूद रहे।