पिनाहट चंबल नदी घाट पर पांटून पुल लगाने का कार्य प्रारंभ

in #agra2 years ago

पिनाहट चंबल नदी घाट पर पांटून पुल लगाने का कार्य प्रारंभIMG-20221127-WA0031.jpg 2 सप्ताह में चालू होने की संभावना

आगरा जनपद के कस्बा पिनाहट क्षेत्र से सटी चम्बल नदी घाट पर उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश को जोड़ने वाले पैंटून पुल का निर्माण कार्य रविवार को शुरू हो गया। पुल के ठेकेदार पुल के पीपों पर डेटिंग व पेटिंग और अन्य मरम्मत कार्य करवाते हुए नजर आऐ 12 दिसंबर तक पुल को चालू करने के पुरजोर कोशिश की जा रही है।जानकारी रहे कि चंबल नदी के पिनाहट चम्बल घाट पर प्रतिवर्ष 15 अक्टूबर से 15 जून तक पैंटून पुल से आवागमन होता है ।बरसात में हादसे की आशंका के चलते 15 जून से इस पुल को चार माह के लिये हटा दिया जाता है ।इसके बाद पुल का निर्माण कार्य एक अक्टूबर से प्रारंभ हो जाता है। जो लगभग 15 अक्टूबर तक तैयार होकर आवागमन के लिए खोल दिया जाता है लेकिन इस वर्ष लोक निर्माण विभाग जलस्तर अधिक होने के चलते पुल निर्माण शुरू नहीं करा रहा था।पिनाहट पैटून पुल चालू कराने की मांग को लेकर बाह विधायक रानी पक्षालिका सिंह ने प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत की थी और ग्रामीणो को समस्याओ को ध्यान में रखते हुए पुल चालू कराने की मांग की थी।जिसके बाद लोक निर्माण विभाग ने मामले को गंभीरता से लिया तो रविवार को पुल बनाने की प्रक्रिया एक माह 12 दिन बाद की देरी से चालू हुई है।रविवार को प्लाटून पुल को लगाने का कार्य चालू हुआ सोमवार से लोहे के पीपों पर डैंटिंग व पेटिंग का कार्य शुरू हो जाएगा ठेकेदार ने बताया कि कर्मचारी पुल निर्माण को लेकर दिन रात काम में लगे हुए हैं। जल्द काम पूरा हो जाएगा।