आगरा सदर थाना क्षेत्र मैं आर्मी वाले ट्रक से चार वर्षीय मासूम की मौके पर मौत

in #agra2 years ago

Screenshot_20220728-195839_WhatsApp.jpgएंकर= सदर थाना क्षेत्र के सोलंकी मार्केट चौराहे पर उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक आर्मी वाले ट्रक ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी इस घटना में बाइक पर बैठी हुई एक 4 वर्षीय मासूम की मौके पर मौत हो गयी घटना की जानकारी होते ही सिविल पुलिस और सेना पुलिस मौके पर पहुंच गई ताकि विवाद ना बढ़े आनन-फानन में पुलिस और सेना पुलिस ने बच्ची के शव को उसके परिजन के साथ पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

वीओ= मामला सदर थाना क्षेत्र के सोलंकी मार्केट चौराहे का है बताया जा रहा है कि सेवला जाट निवासी जगजीत अपनी बेटी को जिला अस्पताल ले जा रहा था उसकी बड़ी बेटी जिला अस्पताल में भर्ती है उसका इलाज चल रहा था जगदीश ने बताया कि वह मधु नगर की ओर से बाइक से आ रहा था बाइक पर उसकी 4 साल की मासूम भी बैठी हुई थी एक तरफ रोड पर ट्रैफिक लगने के चलते उसने गाड़ी को रॉन्ग साइड पर ले लिया इसी दौरान वह साइट पर सेना के ट्रक ने ओवर ट्रैक किया सेना के ट्रक ने उसकी मोटरसाइकिल को दो बार ओवरटेक किया वह जैसे तैसे बच गया लेकिन तीसरी बार ओवरटेक करते हुए उसने बाइक को अपनी चपेट में ले ही लिया जिससे बच्ची नीचे गिर गई और ट्रक का पहिया उसके ऊपर चढ़ गया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।

पीड़ित जगदीश का कहना है कि बच्चे की मौत हो जाने के बाद भी सेना के जवान उस ट्रक को भगाकर ले गए कुछ लोगों ने यह घटना देखी तो सेना के ट्रक के आगे गाड़ी लगा दी तब जाकर सेना के जवानों ने अपना ट्रक रोका फिर हंगामा हुआ तो सदर थाना पुलिस और सेना पुलिस मौके पर पहुंच गई विवाद ना बढ़े इसीलिए जबरदस्ती बच्ची के शव को तुरंत कपड़े में लपेटकर कर पोस्टमार्टम गृह भिजवा दिया गया।

बाईट= जगदीश लड़की का पिता

पीड़ित जगदीश का कहना है कि उसे इस घटना में न्याय चाहिए लेकिन जिस तरह से इनके कवायदों को अमलीजामा पहनाया जा रहा है उससे लगता है कि सेना के उस ट्रक चालक पर कार्रवाई नहीं होगी और उसे इंसाफ नहीं मिल पाएगा।

इस घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है मृतका की मां बेसुध हो गई है और पूरा परिवार थाने पर बैठकर इंसाफ की गुहार लगा रहा है।