डॉक्टरों की लापरवाही से हुई महिला की मौत से परिजनों में आक्रोश।

in #agra2 years ago

आगरा के जीवन रेखा हॉस्पिटल में हुई एक महिला की डिलीवरी के दौरान मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है और परिजनों ने काफी भीड़ इकट्ठा कर रोड जाम करके डॉक्टर के ऊपर गंभीर आरोप लगा कर कार्यवाई की मांग की है।

Screenshot_20220807-085746_WhatsApp.jpgआपको बता दें कि आगरा के कक्कुआ गांव की रहने बाली एक महिला जो की प्रेगनेंट थी उसकी डिलेवरी के लिए उसे सुबह 8 बजे कमला हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था जिसके डॉक्टर ने महिला की इस्थिती काफी हद तक बिगाड़ दी थी उसके बाद महिला के परिजनों को बिना बताए अपनी प्राइवेट गाड़ी से दूसरे हॉस्पिटल मे भड़ती करने के लिए ले आया उस हॉस्पिटल का नाम जीवन रेखा हॉस्पिटल है जो की माडिया कतरा पर है वहां लाकर महिला जब आपे से बाहर हुई तो उसे इंजेक्सन लगाकर मारने का प्रयास किया जिससे महिला की धड़कन रुक गई और महिला के मूंह से झाग निकलने लगा इसे देख महिला के पति ने पूछताछ की तो डाक्टरों ने उस महिला को चोरी छुपे फिर से परिजनों को कुछ न बता कर इमरजेंसी मे रैफर कर गाड़ी में डाल कर गाड़ी दौड़ाने लगे तभी महिला के पति ने गाड़ी में महिला को देख गाड़ी के सामने खड़े होकर गाड़ी को रोका और उसने महिला को मृत हालत में देखकर सभी परिजनों को इकट्ठा कर हॉस्पिटल के डाक्टरों के खिलाफ कार्रवाई कराने को लेकर रोड़ जाम किया और कार्यवाही की मांग की।

बाईट= महिला का पति

महिला के इलाज को लेकर डॉक्टरों की लापरवाई से ही हुई है महिला की मौत महिला के डिलेवरी के टाइम से भी ऊपर टाइम होने के बाद भी इलाज ना करने की वजह से महिला की मौत हुई है इस लिए आज हम इन लापरवा डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर रोड जाम करेंगे महिला की हत्या के आरोप में इस डॉक्टरों पर जब तक करवाई नहीं होगी तब तक हम ये रोड नहीं खोलेंगे।