बाल संरक्षण आयोग ने स्कूली बच्चों को लेकर जिलाधिकारी सूचना पत्र

in #agra2 years ago

Screenshot_20220729-194914_WhatsApp.jpgएंकर= पूरे उत्तर प्रदेश में बाल संरक्षण आयोग ने पत्र जारी कर स्कूल यूनिफॉर्म में घूमने वाले बच्चों पर रोक लगाने के लिए की मांग और हर जिले के जिला अधिकारियों को दिए गए पत्रों के माध्यम से की मांग।

वीओ= आपको बतादें की स्कूल यूनिफॉर्म में स्कूल के बहाने से घर से निकलते हैं और स्कूल ना जाकर स्कूल की केकर किसी न किसी पार्क या सिनेमा हॉल या किसी रेस्टोरेंट में या फिर मॉल मैं बैठे मिलते हैं इससे काफी फिजाएं खराब होती हैं इसे देख लोगों को अपने बच्चों को घर से ना निकलने के लिए इस चीज को काफी गंभीरता से लेना होगा आज जो बाल संरक्षण आयोग ने स्कूली बच्चों की स्कूल ड्रेस को लेकर जो जिलाधिकारी के माध्यम से सूचना पत्र स्कूलों में जारी करने की मांग की है जिससे कि हमारी बच्चों और उनके भविष्य को काफी लाभ मिलने वाला है।

बाईट=

आपको बता दें की बाल संरक्षण आयोग द्वारा जो मांग रखी गई है उससे बच्चों पर काफी प्रभाव पड़ेगा और उनकी लाइव स्टाइल पर भी बहुत अंतर आएगा जो छात्र-छात्राएं स्कूल के बहाने से घर से जाकर पिक्चर हॉल में जाकर पिक्चर देखना और किसी रेस्टोरेंट में या किसी पार्क में या फिर मॉल मैं घूमते नजर आते थे उन पर अंकुश लग जाएगा इस वजह से सभी पेरेंट्स को भी इस चीज पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान देना चाहिए और यदि कोई भी लड़की या लड़का स्कूली ड्रेस मैं स्कूल के समय कहीं भी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

बाईट=

आपको बताते चलें कि बाल संरक्षण आयोग की इस पहल से प्रतिदिन होने वाली क्राइम और घटनाओं पर काफी अंकुश लगेगा यह अच्छा और सराहनीय सोच है और हम सभी अपने अपने बच्चों के भविष्य के बारे में नहीं सोचेंगे तो फिर कौन सोचेगा झूठ बोलकर स्कूल के बहाने घूमने वाले बच्चों को स्कूल की ड्रेस मैं कहीं जाने से रोक लगने के लिए यह आदेश काफी सराहनीय है हम सभी इस रोल को फॉलो करेंगे और अपने बच्चों के भविष्य के बारे में अधिक से अधिक लाभ के बारे में सोचेंगे।