बुधवार को थाईलैंड के 3 पर्यटकों को रोका गया था ताजमहल में प्रवेश करने से

in #agra2 years ago

ताजमहल थाScreenshot_20220806-101348_WhatsApp.jpgईलैंड पर्यटक

ताजमहल में प्रवेश से रोकने पर बुधवार को फिर से विवाद खड़ा हो गया। थाईलैंड के 3 पर्यटक बुधवार को ताजमहल के दीदार के लिए पूर्वी गेट स्थित फेसिलिटी सेंटर पहुंचे, जहां सीआईएसएफ ने मुखौटे और मेटल के मुकुट पहने तीन पर्यटकों को प्रवेश करने से रोक दिया। वही इस मामले में क्या कुछ कहना है एएसआई अधीक्षण राजकुमार पटेल का दिखाते हैं आपको इस रिपोर्ट में

ताजमहल में प्रवेश से रोकने पर बुधवार को फिर से विवाद खड़ा हो गया। थाईलैंड के 3 पर्यटक बुधवार को ताजमहल के दीदार के लिए पूर्वी गेट स्थित फेसिलिटी सेंटर पहुंचे, जहां सीआईएसएफ ने उनमें से मुखौटे और मेटल के मुकुट पहने तीन पर्यटकों को प्रवेश करने से रोक दिया। एएसआई अधीक्षण राजकुमार पटेल ने बताया कि थाईलैंड के पर्यटक ताजमहल में शूटिंग करने के लिए प्रवेश करना चाहते थे उन पर्यटको के पास ताज महल के अंदर शूटिंग करने की अनुमति नहीं थी इसी वजह से पर्यटकों को ताजमहल में प्रवेश करने से रोका गया था थाईलैंड के तीन पर्यटकों ने पारंपरिक पोशाक, मेटल के मुखौटे और मुकुट लगा रखे थे। तीनों पर्यटक शूटिंग करना चाहते थे। शूटिंग की अनुमति न होने के कारण उन्हें मुखौटों को लॉकर में रखकर प्रवेश करने को बोला गया था जिस पर पर्यटकों ने बिना सामान के ताजमहल में प्रवेश करने से मना कर दिया डीजी महाराजा न्यूज़ के लिए फैजान अहमद की रिपोर्ट

बुधवार को थाईलैंड के 3 पर्यटकों को रोका गया था ताजमहल में प्रवेश करने से

थाईलैंड के तीन पर्यटक‌ पारंपरिक पोशाक पहनकर ताजमहल में करना चाहते थे प्रवेश

सीआईएसएफ ने थाईलैंड के पर्यटको के मुखौटों और मुकुट पर जताई थी आपत्ति

एएसआई अधीक्षण राजकुमार पटेल ने कहां थाईलैंड के पर्यटक ताजमहल में करना चाहते थे शूटिंग