समाधान दिवस के मौके पर अधिकारियों के सामने दस सालो से चली आ रही समस्या लेकर पहुंची महिलाएं

in #agra2 months ago

Screenshot_20240723_125009.jpg

आगरा। एत्मादपुर तहसील पर समाधान दिवस के के दौरान अपनी समस्या रखी। जिसमें नई बस्ती खंदौली रोड पर प्रधानमंत्री आवास योजना की कॉलोनी में लाइट,बिजली, पानी,खरंजा आदि की समस्याओं को लेकर महिला में शिकायती पत्र दिया।

उन्होंने बताया कि बराबर की कॉलोनी के कॉलोनाइजर द्वारा बार-बार झूठी शिकायत कर नई आबादी खंडोली रोड पर हो रहे विकास कार्य को रुकवा दिया जाता है। करीब दस साल से हम नारकीय जीवन जी रहे हैं कई सरकारें बदल गई लेकिन कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ।

हम लोग गरीब हैं इसलिए हमने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पैसा लेकर व अपनी जमा पूंजी से सस्ते प्लाट लेकर प्रधानमंत्री आवास योजना से मकान बनाया। विद्युत विभाग कनेक्शन देने के लिए तैयार नहीं है।

नगर पालिका परिषद किसी प्रकार का कोई विकास नहीं कर रही है इस पर उप जिलाधिकारी एतमादपुर ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही जांच करके समस्या का निस्तारण कराया जाएगा।