अंगूठी में गंगाजल योजना के ठेकेदार ने गांव को बना दिया नर्क

in #agra10 days ago

Screenshot_20240909_151329.jpg

आरसीसी सड़कों को उखाड़ कर छोड़ा राम भरोसे,ग्रामीण हो रहे परेशन

आगरा (किरावली)।केंद्र सरकार की हर घर नल योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के प्रत्येक घर तक पेयजल पहुंचाने का लक्ष्य है, लेकिन इस योजना से ग्रामीणों को फिलहाल पेयजल मिलना तो दूर की बात है। अधिकांश गांवों में अभी पाइपलाइन बिछाने का काम प्रारंभिक चरण में है।

Screenshot_20240909_151307.jpg

बिचपुरी ब्लॉक के गांव अंगूठी में, कार्यदायी संस्था द्वारा पाइपलाइन बिछाने का काम चल रहा है। ग्रामीण समाजसेवी अंगद सिंह सोलंकी के अनुसार, ठेकेदार ने गांव की गलियों की आरसीसी सड़कों को उखाड़ दिया है, जिससे स्थिति बेहद गंभीर हो गई है।

भारी बारिश के चलते इन उखड़ी हुई सड़कों पर जलभराव हो गया है, जिससे गांव की गलियों में बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं और हादसों की आशंका बढ़ गई है।

ठेकेदार द्वारा बरती जा रही लापरवाही के कारण ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़कों की मरम्मत में भी काफी उदासीनता दिख रही है और काम की गति अत्यंत धीमी है।

जिस तेजी से सड़कों को उखाड़ा गया है, उस अनुपात में उनकी मरम्मत नहीं की जा रही है। ग्रामीणों ने संबंधित विभाग से इस समस्या का संज्ञान लेकर ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।