गौरव ठाकुर के नेतृत्व में नेशनल प्रतियोगिता में दम दिखा रही यूपी की बॉक्सिंग टीम

in #agra8 months ago

IMG-20231127-WA0365.jpg

25 नवंबर से 1 दिसंबर तक शिलांग में हो रहा आयोजन

आगरा। बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया व मेघालय बॉक्सिंग संघ द्वारा 25 नवंबर से 1 दिसंबर तक मेघालय की राजधानी शिलांग के नेहू स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण के स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में सातवीं एलीट पुरुष राष्ट्रीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की 13 सदस्य एलीट पुरुष मुक्केबाजों की टीम प्रतिभाग कर रही है।
उप्र मुक्केबाजी संघ के महासचिव प्रमोद कुमार ने आगरा के बॉक्सिंग कोच गौरव ठाकुर को प्रतियोगिता में उप्र की एलीट पुरुष मुक्केबाजी टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया है। इससे पूर्व गौरव ठाकुर गत वर्षो से प्रदेश की राष्ट्रीय यूथ बालिका प्रतियोगिता रोहतक, एलीट पुरुष मुक्केबाजी प्रतियोगिता कर्नाटक, सब जूनियर बालक प्रतियोगिता कर्नाटक, यूथ बालक प्रतियोगिता सिक्किम, डॉ. भीमराव अंाबेडकर विश्वविद्यालय और खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में भी हेड कोच की भूमिका निभा चुके हैं। इन सभी प्रतियोगिता में कोच गौरब ठाकुर के मार्गदर्शन में टीमों ने कई पदक अर्जित किए हैं। उप्र टीम हेड कोच गौरब ठाकुर ने बताया कि एलीट पुरुष राष्ट्रीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में आगरा के तीन मुक्केबाज मनीष राठौर 57 किलो, रतनदीप शर्मा 63 किलो और शिवम सैनी 80 किलो भार वर्ग में प्रतिभाग कर रहे है। गौरब ठाकुर के हेड कोच बनाए जाने पर उप्र बॉक्सिंग संघ के महासचिव प्रमोद कुमार, क्षेत्रीय खेल अधिकारी सुनील चंद जोशी, सेंटजोंस कॉलेज की शारीरिक शिक्षा प्रवक्ता डॉ. अमृता, जिला बॉक्सिंग संघ से पृथ्वीराज चाहर, डॉ. रणवीर सिंह, माता प्रसाद, प्रदीप सैनी, राहुल पाठक, अमिताभ गौतम आदि ने हर्ष व्यक्त कर टीम के स्वर्णिम प्रदर्शन की कामना की हैं।