वृक्षारोपण कर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को किया सम्मानित

in #agralast month

78वें स्वतंत्रता दिवस पर जिलाधिकारी ने फहराया तिरंगा

Screenshot_20240816_095839.jpg

आगराl गुरुवार को 78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी द्वारा कलेक्ट्रेट प्रांगण में तिरंगा झंडा फहराया गया,तदोपरांत जिलाधिकारी द्वारा स्वतंत्रता संग्राम में अपना बलिदान देने वाले अमर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के स्वजनों को अंगवस्त्र व माल्यार्पण कर सम्मानित किया।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने देश व जनपद वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए अपने संबोधन में कहा कि स्वतंत्रता प्राप्त करने को कुर्बानी देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को नमन वंदन करें, ये लोकतांत्रिक व्यवस्था बड़े त्याग और शिद्दत से मिली है, कई सदियों के गुलामी के काल के बाद ये आजादी मिली है, उन्होंने बताया कि भारत को आर्थिक रूप से ब्रिटिश हुकूमत के द्वारा शोषण, दोहन कर यहां की समृद्धि को देश के बाहर ले जाया गया जबकि इसके पूर्व के आक्रमणकारी देश में ही रच बस गए। जिलाधिकारी ने भारत के सांस्कृतिक,सामाजिक इतिहास को विस्तार से परिभाषित करते हुए बताया कि भारत विश्व गुरु और सोने की चिड़िया अपनी समृद्धि व सांस्कृतिक विरासत, सामाजिक मूल्यों के कारण कहा जाता था, आज के यूएसए की तरह कभी भारत भी विश्व का नेतृत्वकर्ता रहा,भारत में लोकतांत्रिक व्यवस्था व परंपराओं का हजारों साल पुराना इतिहास रहा है, यहां राजतंत्रात्मक व्यवस्था भी रही, जिसमें आमजन का सरकार चुनने में कोई भूमिका नहीं होती थी, आज हम आजाद हैं अपनी सरकार स्वयं चुनते हैं। स्वतंत्रता दिवस पर उन्होंने कहा कि देश में विघटनकारी शक्तियों को न पनपने दें सजग, सावधान एकजुट रहें,जब देश आंतरिक रूप से कमजोर होता है तब श्रीलंका, बांग्लादेश अफगानिस्तान जैसे हालात बनते है, सभी समरसता ,एकजुट होकर समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को अवसर की समानता दें , जिलाधिकारी ने आह्वान करते हुए कहा कि बड़ी कुर्बानियों, त्याग और संघर्षों से आजादी मिली,लोकतांत्रिक व सांस्कृतिक मूल्यों के प्रति जागरूक रहें , उन्होंने कहा कि इस अवसर पर कलेक्ट्रेट का प्रत्येक अधिकारी/कर्मचारी संकल्प लें कि कोई फरियादी कलेक्ट्रेट से निराश न लौटे,कर्तव्यबोध याद रहना चाहिए, यही सच्ची राष्ट्र सेवा होगी।जिलाधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में नीम का पौधा रोपित कर वृक्षारोपण भी कियाl इस अवसर पर समस्त अपर जिलाधिकारी,एसीएम तथा कलेक्ट्रेट के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।