आगरा मोहब्बत की नगरी का बे हाल

in #agra8 days ago

Screenshot_20240911_111824.jpg

श्यामों में जल भराव से भारी परेशानी,चकरोडो का भी बुरा हाल* संक्रामक बीमारियां फैलने की आशंका,पथवारी मंदिर जलमग्न

आगरा ।आगरा शमसाबाद रोड स्थित 20 हजार की आवादी बाले गांव श्यामों में लोग नार्कीय जीवन जीनो को विवश है ।श्यामों में बीच गांव में भी रास्तो में जल निकासी न होने तथा जिन खड़न्जो को पिछ्ले 25 वर्ष से बनवाया तक नही गया जिनका दर्जनो बार खुली मीटिंग में प्रस्ताव पास हो चुका है फिर भी इनकी तरफ ध्यान तक नही दिया है ।जहाँ अनुसूचित जाति लोग भी रहते है जबकि पूर्व की सरकारें इस बात का भी ध्यान रखती थी कि आरक्षण के हिसाब से जरुर मलिन बस्तियो में कार्य कराये जाते थे लेकिन श्यामों में आरक्षण के हिसाब का तो अब कोई मतलब ही नही रहा है ।श्यामों स्थति कोरी सामाज की वस्ती के पास का रास्ते का बुरा हाल है व अबैध बने तालाब में पिछ्ले वर्ष 2 बच्चे भी गिर गए थे जिन्हे समय रहते तालाब से बाहर निकाल लिया गया था ।जिससे एक बहुत बड़ा हादसा टल गया था अब पथवारी मंदिर के प्रांगण में भारी जल भराव तथा मंदिर के अंदर भी जलभराव हो रहा है जबकि यहां कभी भी जल भराव नही होता था।दूसरी ओर श्यामों स्थति स्वास्थ्य केंद्र के पीछे की बस्ती तथा कई स्थान जहाँ उंची उंची नालियों का निर्माण हुआ है वहाँ जल भराब की स्थति उतपन्न हो गई है ।दूसरी ओर श्यामों गांव में 40% लोगो की आवादी अपने अपने खेतों पर ही रिहायश कर रहते है जहाँ 20 से 40 परिवार एक ही स्थानों पर रहते है जिनके जाने के लिए एक मात्र रास्ते मात्र चकरोड ही होते हैं जो इस समय गांव के चारों ओर दर्जनो की संख्या में है जिनका बहुत ही बुरा हाल है जिनके लिए कई बार मनरेगा से मिट्टी डालने के लिए विभाग को लिखा तथा मौखिख में बोला गया लेकिन कोई भी सुनबाई अमल में नही लाई गई है ।जैसे पप्पू सेठ के मकान से भगत जी व मुखिया जी की ठार तक दर्जनो परिवार इस चकरोड पर रहते है,डार की पोखर से निनुआं होली की ठार,श्यामों से एन टी पीसी आदि तक चकरोडो को अभी तक किसी भी जन प्रतिनिधि ने मुड़कर भी नही देखा है ।स्कूली बच्चों तथा राहगीरों को भी निकलने में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है ।रास्ट्रीय दिव्यांग संघ के रास्ट्रीय अध्यक्ष विजय सिंह लोधी(समाजसेवी)ने तत्काल जिलाधिकारी महोदय आगरा से गांव का दौरा कर उक्त रास्तो को अबिल्म्ब ठीक कराने तथा जल निकासी कर दवा छिड़काव कराने की मांग की है जिससे समय रहते डेंगू जैसी भयानक बिमारियो से बचा जा सके ।