लॉयंस क्लब आगरा विश्वास ने किया विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य महाशिविर का आयोजन

in #agra2 years ago

शिविर में करीब 428 मरीजों ने अपने स्वास्थ का परीक्षण करवाया व परामर्श लिया

शिविर में 400 बूस्टर डोज भी लगाई गयी

आगरा। लॉयंस क्लब आगरा विश्वास के द्वारा एक विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य महाशिविर का आयोजन संत रामकृष्ण महाविद्यालय बल्केश्वर, आगरा पर किया गया ।

इस शिविर में अनुभवी डाक्टरों डॉ वरून अग्रवाल (कैंसर विशेषज्ञ), डॉ विक्रान्त सिंघल (नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ), डॉ निशान्त अग्रवाल (जनरल सर्जन), डॉ पुनीत शर्मा (दन्त रोग विशेषज्ञ), डॉ कृष्ण प्रिया अग्रवाल (फिजिशियन), डॉ सुनील कुमार सिंह (दर्द रोग विशेषज्ञ), डॉ संचित गुप्ता (नेत्र रोग विशेषज्ञ), डॉ जगदीश पाराशर (होम्योपेथिक विशेषज्ञ) ने शिविर में आये हुये मरीजों को उचित सलाह व परामर्श लिया।

इस स्वास्थ शिविर में डॉक्टरों ने मरीजो को जिज्ञासाओं को भी शान्त किया। पैथलैव के द्वारा शिविर में आये हुये मरीजों की थाइरायड, शुगर, कॉलस्ट्रोल व हीमोग्लोविन इत्यादि जाचें भी की गयी । लॉयस क्लब आगरा विश्वास के अध्यक्ष लॉयन मयंक अग्रवाल ने बताया कि क्लब समय समय पर इस तरह की सामाजिक गतिविधियां करता रहता है और आगे भी इस तरह के कार्यक्रम शहरवासियों के लिये आयोजित किये जाते रहेंगे। इस शिविर में करीब 428 मरीजों ने अपने स्वास्थ का परीक्षण करवाया व उचित सलाह व परामर्श भी लिया।

लॉयस क्लब आगरा .विश्वास की सचिव लॉयन सोनल गर्ग व रितु मित्तल ने बताया कि कोरोना महामारी के बार बार बढोत्तरी को देखते हुये आम जन के लिये इस शिविर में 400 बूस्टर डोज भी लगाई गयी।
1.jpg
इस मौके पर अतिथि के रूप में लॉयंस 321 सी-2 की डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लॉयन सुनीता बंसल व डिस्ट्रिक्ट सैक्रेटरी लॉयन सुचिता बंसल मुख्य रूप से उपस्थित रहीं। लॉयसं क्लब आगरा विश्वास के पदाधिकारियों व सदस्यों ने इस महाशिविर को सफल बनाने के लिये महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।

इस मौके पर लॉयसं क्लब आगरा विश्वास के कोषाध्यक्ष लॉयन अमित मित्तल, रीजनल चेयरपर्सन लॉयन सिद्धार्थ बंसल, जोनल चेयरपर्सन लॉयन सुशील बसंल, लॉयन अनुपम अग्रवाल, लॉयन राजीव अग्रवाल, लॉयन अजय गर्ग, लॉयन प्रशान्त मित्तल, लॉयन सौरभ अग्रवाल, लॉयन संजीव मित्तल, लॉयन सुभासीश चक्रवर्ती आदि सदस्य मौजूद रहे।