नुक्कड़ नाटक से दिया पर्यावरण का सन्देश

in #agra2 months ago

Screenshot_20240715_132213.jpg

आगरा। भारत विकास परिषद् नवोदय शाखा की ओर से संस्कृति माह के अंतर्गत पर्यावरण जागरूकता पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन बल्केश्वर स्थित बल्केश्वर पार्क में किया। शुभारम्भ मुख्य अतिथि डॉ. तरुण शर्मा और प्रमोद सिंघल ने किया।

अध्यक्ष कुलभूषण गुप्ता राम भाई ने बताया कि फिल्म थिएटर क्रिएशन ग्रुप के द्वारा समाज को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने को 'पर्यावरण है तो जीवन है' शीर्षक नाटक का आयोजन अनिल जैन और पियूष तायाल के निर्देशन में किया गया।

‘पेड़ लगाओ पृथ्वी बचाओ’ का सन्देश देते हुए कलाकारों ने पेड़ों की महत्ता के बारे में समझाया। हरे भरे वातावरण से लेकर लगातार बढ़ रहे प्रदूषण को नाटक के जरिए दिखाया।

सचिव नितिन अग्रवाल ने कहा कि पेड़ ही व्यक्तियों का बचाव कर सकते हैं। हर किसी को एक पौधा तो जरूर लगाकर उसकी देखभाल करनी चाहिए।

इस अवसर पर कोषाध्यक्ष रजनीश गुप्ता, रेखा राज अग्रवाल, अलका गुप्ता, डॉ. अमित सिंघल, विजय अग्रवाल, संजय गुप्ता, अजय शिवहरे, मनीष गुप्ता, अंकुर अग्रवाल, आनंद मंगल, प्रदीप अग्रवाल, आर. एस अग्रवाल, निधि अग्रवाल, अंजू गुप्ता, प्रीति गोयल, राजगिरि अग्रवाल आदि मौजूद रहे।