दो थानेदारों की गई थानेदाररी अब किसकी बारी

in #agra2 years ago

कई थानेदारों से एसएसपी नाराज
IMG-20220515-WA0016.jpgआवलखेड़ा चौकी इंचार्ज के ऊपर गंभीर आरोप

भाकियू भानु के पदाधिकारियों ने एसएसपी को पत्र लिखकर हटाने की मांग

आगरा एसएसपी सुधीर कुमार ने अपने तेवर दिखाना शुरू कर दिया है तेजतर्रार माने जाने वाले एसएसपी के आदेशों की अवहेलना थानेदार दरोगा कर रहे थे नाराजगी जाहिर करते हुए दो दिन के अंदर कई थानेदारों की थानेदारी छीन ली गई है तो वही कईयों को लाइन का रास्ता दिखाया है एसएसपी ने सिकंदरा में हुए बवाल के बाद बलराम सिंह इंस्पेक्टर से थानेदारी छीन कर उनको फतेहपुर सीकरी इंस्पेक्टर क्राइम बना दिया है दूसरी तरफ कई थानों की कुर्सी का मजा चाखने वाले न्यू आगरा एसओ अरविंद निर्वाल से भी थानेदारी छीन ली गई है पुलिस कप्तान कई मामलों को लेकर नाराज चल रहे थे अब उनको प्रभारी न्यायालय सुरक्षा बनाया गया है तो वही न्यू आगरा कोतवाल विजय विक्रम सिंध को बनाया है कई थानेदार अब एसएसपी के रडार पर हैं पिछले दिनों थाना खंदौली सुर्खियों में रहा था कभी भी थानेदार की कुर्सी खाली हो सकती है भारतीय किसान यूनियन भानु के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता ठाकुर बच्चू सिंह चौहान ने थाना बरहन की चौकी आवल खेड़ा के चौकी इंचार्ज पर गंभीर आरोप लगाए हैं चौकी इंचार्ज योगेंद्र कुमार आने वाले पीड़ितों के साथ अभद्रता करते हैं चौकी के गेट पर गाड़ी खड़ी कर दी जाती है जिससे कि कोई भी चौकी में प्रवेश न कर सके वही एक सिपाही धर्मवीर जो आजकल क्षेत्र में हो रहे अवैध कार्यों में लिप्त बताया गया है जुआ ,सट्टा ,चरस, मिट्टी खनन ,जैसे मामलों में उगाई कर चौकी इंचार्ज को देता है चौकी पर लगी लाइट को भी बंद कर दिया जाता है जिससे कि रात्रि में वाहनों से वसूली की जा सके किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने एसएसपी से इनको तुरंत हटाने की मांग की है अब देखना यह होगा कि इनके ऊपर कब तक कार्यवाही होगी