Women Education

in #agra2 years ago

लखनऊ यूनिवर्सिटी के इंस्टीट्यूट ऑफ वुमेन्स स्टडीज में जिन तीन नए कोर्सेस को शुरू करने की बात हो रही है, उनके नाम इस प्रकार हैं. पहला कोर्स हिंसा और मानसिक स्वास्थ्य है, ये यूजी लेवल के थर्ड सेमेस्टर में शुरू किया जा सकता है.

दूसरा कोर्स महिला और उद्यमिता कौशल विकास और तीसरा कोर्स महिला नेतृत्व और प्रबंधन है. इन दोनों को यूजी के प्रोफेशनल कोर्स के चौथे सेमेस्टर में शुरू करने की बात चल रही है.

रोजगार की बढ़ेंगी संभावनाएं -

इस बारे में महिला अध्य्यन संस्थान की सह-संचालिका डॉ. अर्चना शुक्ला का कहना है कि इन पाठ्यक्रमों के माध्यम से महिलाओं के साथ होने वाली हिंसा के विभिन्न रूपों की जानकारी छात्रों को मिलेगी. इससे रोजगार की संभावनाएं भी और विकसित होंगी. इसके साथ ही छात्र आम जीवन में लिंग आधारित हिंसा मेंटल हेल्थ पर कैसा प्रभाव डालती है इसके बारे में भी बेहतर तरीके से जान पाएंगे.IMG_20220526_143746.jpg